scriptशहीद दशरथ पाटील को अंतिम विदाई | Last farewell to martyr Dashrath Patil | Patrika News

शहीद दशरथ पाटील को अंतिम विदाई

locationहुबलीPublished: Jun 11, 2021 11:12:43 pm

Submitted by:

S F Munshi

शहीद दशरथ पाटील को अंतिम विदाई

शहीद दशरथ पाटील को अंतिम विदाई

शहीद दशरथ पाटील को अंतिम विदाई

शहीद दशरथ पाटील को अंतिम विदाई
-कोरोना के चलते चुनिंदा लोग ही रहे उपस्थित
कोल्हापुर
सांगली जिले के वडगाव (तहसील तासगाव) स्थित भारतीय सैन्य दल के 26 मराठा लाइफ इन्फेंट्री के हवलदार दशरथ पोपट पाटील (39) को शोकाकुल माहौल में अंतिम विदाई दी गई। कोरोना संसर्ग के चलते चुनिंदा लोगों की उपस्थिति में प्रशासकीय अधिकारियों के साथ मान्यवरों ने दशरथ पाटील के पार्थिव को पुष्पहार अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
हवलदार दशरथ पाटील जम्मू के अखनूर सेक्टर में कार्यरत थे। सोमवार सुबह अखनूर जम्मू (केएनटी) के खौर तहसील के जोगवान के नथू टीबा इलाके में नियंत्रण सीमा पर गश्त लगाते समय गोली लगकर उनकी मौत हुई।
इस बीच हवलदार पाटील का पार्थिव विमान से पुणे लाया गया। वहां से वडगाव उनके गांव में लाया गया। पहले पार्थिव अंत्यदर्शन के लिए गांव के शहीद महादेव पाटील कलामंच के पास रखा गया। उसके बाद उनके घर ले जाया गया।
शव को सजाए हुए ट्रॅक्टर से अंत्यसंस्कार के लिए ले जाया गया। वहां पर मराठा लाइट इन्फेंट्री के सूबेदार राजेंद्र बाजीराव दलवी, हवलदार सचिन जमादार, सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पांडुरंग भोसले, सांगली जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक सुरेश पाटील, पुलिस निरीक्षक संजीव झाडे, गुटविकास अधिकारी दीपा बापट, सरपंच रमेश पवार, उपसरपंच सचिन पाटील, पंचायत समिति के पूर्व सभापति संजय पाटील के साथ उनके परिवारवालों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में चुनिंदा लोगों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो