scriptरेलवे स्टेशन के सामने लगी प्रवासी मजदूरों की कतार | Line of migrant laborers in front of railway station | Patrika News
हुबली

रेलवे स्टेशन के सामने लगी प्रवासी मजदूरों की कतार

रेलवे स्टेशन के सामने लगी प्रवासी मजदूरों की कतार

हुबलीApr 30, 2021 / 01:12 pm

S F Munshi

रेलवे स्टेशन के सामने लगी प्रवासी मजदूरों की कतार

रेलवे स्टेशन के सामने लगी प्रवासी मजदूरों की कतार

रेलवे स्टेशन के सामने लगी प्रवासी मजदूरों की कतार
पणजी
गोवा राज्य में विकेंड लॉकडाउन की घोषणा होते ही गोवा में बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड आदि राज्यों के प्रवासी मजदूर अपने गांव लौट रहे हैं। गोवा के वास्को तथा मडगांव रेलवे स्टेशनों के सामने इन श्रमिकों की लम्बी कतारे नजर आ रही हैं। सैकड़ों मजदूर अपने गांवों को रवाना हो चुके हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल देश में लॉकडाउन की घोषणा होने पर विभिन्न शहरों से मजदूरी के लिए गोवा में रह रहे मजदूरों को अपने गांव लौटने के लिए विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा था। अपने गांव लौटने के लिए इन मजदूरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
राज्य में फिलहाल तीन दिन के लॉकडाउन की घोषणा हुई है। बाद में लॉकडाउन का विस्तार होने के डर से प्रवासी मजदूर अपने गांव की ओर रुख किया है।
इन हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि सोमवार से फिर से हालात सामान्य हो जाएंगे। कामकाज पहले की तरह चलेगा। इसके चलते मजदूरों को गोवा छोड़ कर अपने गांव नहीं जाने की अपील की है। इसके बावजूद अधिकतर मजदूर अपने गांव लौट रहे हैं।
गोवा राज्य से अधिकतर मजदूर अपने गांव लौट रहे हैं इसके चलते गुरुवार को मडगांव और वास्को रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ दिखाई दी।

Home / Hubli / रेलवे स्टेशन के सामने लगी प्रवासी मजदूरों की कतार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो