scriptअवैध रूप से ले जाई जा रही तीन लाख की शराब जब्त | Liquor worth three lakhs being taken illegally seized | Patrika News

अवैध रूप से ले जाई जा रही तीन लाख की शराब जब्त

locationहुबलीPublished: Oct 30, 2021 11:51:42 pm

Submitted by:

S F Munshi

अवैध रूप से ले जाई जा रही तीन लाख की शराब जब्त

अवैध रूप से ले जाई जा रही तीन लाख की शराब जब्त

अवैध रूप से ले जाई जा रही तीन लाख की शराब जब्त

अवैध रूप से ले जाई जा रही तीन लाख की शराब जब्त
सिरसी-कारवार
हानगल उपचुनाव के चलते विशेष गश्त कर रहे आबकारी अधिकारियों ने अवैध रूप से ले जाई जा रही तीन लाख की शराब जब्त की। सिरसी तालुक के आबकारी अधिकारियों ने अवैध रूप से ले जाई जा रही तीन लाख रुपये मूल्य की शराब का पता लगाया। निजी वाहन में गोवा की शराब ले जाई जा रही थी।
जानकारी मिलते ही वाहन को रोककर जब जांच की गई तब वाहन में गोवा राज्य के 3 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त करने के साथ साथ शराब ले जा रहे हावेरी जिला हिरेकेरूर तालुक टीपू नगर के इब्राहिम एत्तिनहल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला आबकारी अधीक्षक महेंद्र नाइक के मार्गदर्शन में और आबकारी अधिकारी ज्योतिश्री नाइक के नेतृत्व में दर्ज किया गया है। अवैध रूप से किए जा रहे शराब परिवहन मामले को भेदने में उप निरीक्षक डीएन शिरसीकर, कर्मचारी कुमारेश्वर स्टोर, बसवराज ओटी, गंगाधर कल्लेड, मोटर चालक जीएन गायकवाड़ की भूमिका अहम रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो