नदी के प्रदूषित पानी से जमीनें हो रही बंजर
हुबलीPublished: Nov 08, 2023 01:17:24 pm
लूणी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने राजस्थान पत्रिका परिचर्चा में रखी बात
जोजरी नदी को प्रदूषण मुक्त बनाना ही प्रमुख मांग


Luni Assembly constituency
लूणी विधानसभा क्षेत्र में जोजरी नदी में घुल रहा रासायनिक पानी का प्रदूषण न केवल लूणी के कई गांवों की जमीन बंजर कर रहा है, बल्कि प्रदूषित पानी पीने से पशु भी मौत के शिकार हो रहे हैं। पाली की फैक्ट्रियों का पानी नदी में आने से लूणी विधानसभा क्षेत्र के धुंधाड़ा समेत कई गांवों की जमीन बंजर हो रही है। जोजरी नदी सालों से प्रदूषित हैं, जोजरी का मुद्दा विधानसभा में भी उठ चुका, लेकिन इस पर कोई प्रभावी योजना अमल में नहीं आई है। जोजरी नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने का मुद्दा हर साल उठता है, लेकिन नदी पुनरुद्धार के लिए बनी कार्ययोजना पर कोई अमल नहीं हुआ। राजस्थान पत्रिका परिचर्चा में लूणी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपनी बात रखी। राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोक सिंह राजपुरोहित ने परिचर्चा का संयोजन किया। प्रस्तुत हैं परिचर्चा के प्रमुख अंश: