scriptशिवमोग्गा में घटे मलेरिया और डेंगू के मामले | Malaria and Dengue cases decreased in Shivamogga | Patrika News

शिवमोग्गा में घटे मलेरिया और डेंगू के मामले

locationहुबलीPublished: Oct 27, 2021 12:16:42 am

Submitted by:

S F Munshi

शिवमोग्गा में घटे मलेरिया और डेंगू के मामले

शिवमोग्गा में घटे मलेरिया और डेंगू के मामले

शिवमोग्गा में घटे मलेरिया और डेंगू के मामले

शिवमोग्गा में घटे मलेरिया और डेंगू के मामले
शिवमोग्गा
बीते साल की तुलना में शिवमोग्गा जिले में इस साल डेंगू व मलेरिया के मामले घटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बारिश शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप बढऩे की वजह से संक्रामक बीमारी बढ़ती हैैं।
लगातार भारी वर्षा वाले क्षेत्रों में इन रोगों की संख्या बढ़ जाती है। अधिकारियों ने बताया कि दवाओं के छिड़काव से ये बीमारी नियंत्रण में हैं। अधिकारियों की ओर से दवाओं के छिड़काव और दवाओं के छिड़काव से ये नियंत्रण में है।
शिवमोग्गा के रोग नियंत्रण कार्यक्रम कार्यालय के अनुसार, 2020 तक शिवमोग्गा जिले में मलेरिया के पांच मामले, 235 डेंगू और 127 चिकनपॉक्स के मामले सामने आए। 2021 में (30 सितंबर तक) मलेरिया के दो मामले, डेंगू के 260 मामले और चिकनपॉक्स के 132 मामले सामने आए। वर्ष 2019 में मलेरिया के 16 मामले, डेंगू के 696 मामले और चिकनगुनिया के 526 मामले सामने आए। लगातार भारी वर्षा वाले क्षेत्रों में इन रोगों की संख्या बढ़ जाती है। अधिकारियों ने बताया कि दवाओं के छिड़काव से ये बीमारी नियंत्रण में हैं। अधिकारियों की ओर से दवाओं के छिड़काव और दवाओं के छिड़काव से ये नियंत्रण में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो