scriptMan killed in broad daylight due to old enmity | पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या | Patrika News

पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या

locationहुबलीPublished: Feb 20, 2023 11:32:01 am

Submitted by:

Zakir Pattankudi

शहर के नेकारनगर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या की है। मृतक की पहचान नागराज चलवादी के तौर पर की गई है।

पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या
पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या
हुब्बल्ली. शहर के नेकारनगर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या की है। मृतक की पहचान नागराज चलवादी के तौर पर की गई है।

शहर के नेकारनगर स्थित संतोष नगर में ऑटो रिक्शा में आए चार-पांच लोगों के गिरोह ने नागराज चलवदी की आंखों में लालमिर्च पाउडर फेंक कर धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे नागराज की मौके पर ही मौत हो गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.