पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या
हुबलीPublished: Feb 20, 2023 11:32:01 am
शहर के नेकारनगर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या की है। मृतक की पहचान नागराज चलवादी के तौर पर की गई है।


पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या
हुब्बल्ली. शहर के नेकारनगर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या की है। मृतक की पहचान नागराज चलवादी के तौर पर की गई है। शहर के नेकारनगर स्थित संतोष नगर में ऑटो रिक्शा में आए चार-पांच लोगों के गिरोह ने नागराज चलवदी की आंखों में लालमिर्च पाउडर फेंक कर धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे नागराज की मौके पर ही मौत हो गई।