टीका जल्दी से आए और पूरी दुनिया कोरोनामुक्त हो
टीका जल्दी से आए और पूरी दुनिया कोरोनामुक्त हो

टीका जल्दी से आए और पूरी दुनिया कोरोनामुक्त हो
-उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मांगा आशीर्वाद
कोल्हापुर
कोरोना वायरस का टीका जल्द से जल्द आए और पूरी दुनिया कोरोनामुक्त हो जाए ऐसा आशीर्वाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मांगा। उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सौ. सुनेत्रा पवार के हाथो महाराष्ट्र का आराध्य दैवत विठ्ठल-रुक्मिणी की कार्तिक एकादश के चलते शासकीय महापूजा की गई।
उसके बाद श्री विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर समिति की ओर से अजित पवार और उनकी पत्नी का श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर समिति के सहअध्यक्ष गहिनीनाथ महाराज ने सत्कार किया। इस समय सोलापुर जिले के पालकमंत्री दत्तात्रय भरणे, सारिका आदि साथ थे।
इस विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर समिति की ओरसे दैनंदिनी 2021 का विमोचन किया गया।
इस समय समिति के सदस्य ज्ञानेश्वर महाराज जलगावकर, संभाजी शिंदे, अतुलशास्त्री भगरे, शकुंतला नडगिरे, पुलिस महानिरीक्षक मनोजकुमार लोहिया, जिलाधिकारी मिलिंद शंभरकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप स्वामी, पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सातपुते, निवासी उपजिलाधिकारी अजित देशमुख, प्रांताधिकारी सचिन ढोले, मंदिर समिति के कार्यकारी अधिकारी विठ्ठल जोशी, तहसीलदार वैशाली वाघमारे, गटविकास अधिकारी रविकिरण घोडके, मुख्याधिकारी अनिकेत मानोरकर, व्यवस्थापक बालाजी पुदलवाड, एसटी महामंडल दत्तात्रय चिकोर्डे, सुधीर सुतार आदि उपस्थित थे।
कोरोना के चलते कार्तिकी यात्रा प्रतीकात्मक स्वरूप में मनाई गई। ऐसे में चंद्रभागा नदी पर स्नान के लिए पाबंदी होने से हमेशा भीड से भरा परिसर सूना-सूना था।
अब पाइए अपने शहर ( Hubli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज