scriptपीजीसीईटी परीक्षा को लेकर बैठक | Meeting regarding PGCET exam | Patrika News

पीजीसीईटी परीक्षा को लेकर बैठक

locationहुबलीPublished: Nov 12, 2021 10:53:29 pm

Submitted by:

S F Munshi

पीजीसीईटी परीक्षा को लेकर बैठक

पीजीसीईटी परीक्षा को लेकर बैठक

पीजीसीईटी परीक्षा को लेकर बैठक

पीजीसीईटी परीक्षा को लेकर बैठक
-परीक्षा केन्द्रों पर जारी रहेगी निषेधाज्ञा
शिवमोग्गा
विभिन्न डिप्लोमा तथा स्नातकोत्तर डिग्री में प्रवेश पाने के लिए 13 तथा 14 नवम्बर को डीसीईटी तथा पीजीसीईटी की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अपर जिलाधिकारी डॉ. नागेन्द्र होन्नल्ली ने बताया कि उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों में बिना किसी उलझन के परीक्षा आयोजित करवाने को कहा है। वे जिलाधिकारी कार्यालय में
डीसीईटी तथा पीजीसीईटी परीक्षा विषय पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। परीक्षा केंद्र के चारों
ओर धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी की जाएगी। कोरोना से
संबंधित सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र को
सैनिटाइज्ड करने के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक मास्क उपलब्ध करवाने की आवश्यकता पर बल दिया।
पूर्व स्नातक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक नागराज कागलकर ने कहा कि
शिवमोग्गा शहर के कुल पांच केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। एमईएमएड
तथा एम टेक प्रवेश परीक्षा पीईएस कॉलेज में 13 नवम्बर को दोपहर 2 से 4.30 तक चलेगी। डिप्लोमा तथा पीजीसीईटी की परीक्षा 14 नवम्बर को सरकारी पीयू कॉलेज तथा बालिकाओं के सरकारी पीयू कॉलेज में सुबह 10-30 से 12.30 बजे तक चलेगी। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो