मूथा वागमल भुराजी चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया रक्तदान शिविर
हुबलीPublished: Sep 02, 2023 10:50:50 am
रक्तोत्थान ब्लड सेंटर हुब्बल्ली के सहयोग से


Mutha Wagmal Bhuraji Charitable Trust
हुब्बल्ली. मूथा वागमल भुराजी चैरिटेबल ट्रस्ट हुब्बल्ली के तत्वावधान में शनिवार को यहां एमडब्ल्यूबी प्लाजा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुरसाविरा मठ हुब्बल्ली के जगद्गुरु डॉ. गुरुसिद्ध राजयोगेंद्र महा स्वामी ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मूथा वागमल भुराजी चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक रमेश बाफना, रतनचंद पालरेचा, राकेश बाफना, प्रकाश जिगलूर, प्रकाश संब्रानी, अज्जप्पा बेंदिगेरी, राष्ट्रोत्थान रक्त केंद्र चिकित्सा कार्यालय के सांगोली, योगेन्द्र पालरेचा, ईश्वर बेंदिगेरी, मल्लिकार्जुन हम्पन्नावर और एमडब्ल्यूबी ग्रुप के कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मूथा वागमल भुराजी चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक रमेश बाफना मोकलसर ने बताया कि रक्तोत्थान ब्लड सेंटर हुब्बल्ली के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मूथा वागमल भुराजी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान शिविर को लेकर रक्तदाताओं में खासा उत्साह दिखा। लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदान की महत्ता के बारे में बताया गया। मूथा वागमल भुराजी चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक रमेश बाफना मोकलसर के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया।