हुबली

तिकोटा तालुक को बाढग्रस्त क्षेत्र में शामिल करने की आवश्यकता

तिकोटा तालुक को बाढग्रस्त क्षेत्र में शामिल करने की आवश्यकता

हुबलीOct 24, 2020 / 12:00 am

S F Munshi

तिकोटा तालुक को बाढग्रस्त क्षेत्र में शामिल करने की आवश्यकता

तिकोटा तालुक को बाढग्रस्त क्षेत्र में शामिल करने की आवश्यकता
विजयपुर
अतिवृष्टि वाले क्षेत्र की सूची में तिकोटा तालुक को शामिल नहीं किया गया है। तिकोटा को भी अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र की सूची में शामिल करने की आवश्यकता पर विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. एम.बी. पाटील ने बल दिया।
उन्होंने कहा कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिख चुके हैं। तिकोटा तालुक में लगभग 264 मि मी बारिश की आवश्यकता है, लेकिन 21 अक्टूबर तक 639 मिमी यानी कि अधिक बारिश हुई है। बारिश की वजह से 465 मकान ढह चुके हैं। 11 हजार 745 हेक्टेयर कृषि उत्पाद तथा 8 हजार 114 हेक्टेयर बागवानी फसल क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। अतिवृष्टि की वजह से किसानों व कृषि पर निर्भर परिवारों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे समस्याओं से निपटने की दिशा में आदेश देने की अपील मुख्यमंत्री से कर चुके हैं। बारिश की वजह से बिजली के खंभे भी गिर चुके हैं कई जगहों पर बिजली ठप है, लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है।

Home / Hubli / तिकोटा तालुक को बाढग्रस्त क्षेत्र में शामिल करने की आवश्यकता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.