scriptअब एटीएम में मिलेगा दूध | Now milk will be available in ATM | Patrika News

अब एटीएम में मिलेगा दूध

locationहुबलीPublished: Dec 05, 2019 08:27:38 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

अब एटीएम में मिलेगा दूध-प्लास्टिक उपयोग पर लगेगी लगामहुब्बल्ली

अब एटीएम में मिलेगा दूध

अब एटीएम में मिलेगा दूध

133 जगहों पर स्थापित करने का लक्ष्य

धारवाड़ कर्नाटक दुग्ध उत्पाद संघ (केएमएफ) के प्रबंध निदेशक सुरेश नायक ने बताया कि जुड़वां शहर में नंदिनी मिल्क पार्लर के नाम पर 133 जगहों पर दूध बिक्री स्टॉल स्थापित कर उनमें इस मशीन को लगाने पर विचार चल रहा है। इस बारे में सरकार को भी प्रस्ताव सौंपा गया है। जुड़वां शहर में प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध बिक रहा है, 1.70 लाख से 1.8 0 लाख पैकेट इस्तेमाल हो रहे हैं।

दिल्ली की तर्ज पर

दिल्ली में मिल्क वेंडिंग मशीन हैं। इसी तर्ज पर जुड़वां शहर में प्रायोगिक तौर पर एक-एक दूध बिक्री मशीन स्थापित करने के बाद हर जगह इस विस्तारित करने का लक्ष्य है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो