एक प्रत्याशी का नामपत्र खारिज, 11 के नामांकन स्वीकृत
एक प्रत्याशी का नामपत्र खारिज, 11 के नामांकन स्वीकृत
एक प्रत्याशी का नामपत्र खारिज, 11 के नामांकन स्वीकृत
एक प्रत्याशी का नामपत्र खारिज, 11 के नामांकन स्वीकृत
-विधान परिषद चुनाव
धारवाड़
जिलाधिकारी नितेश पाटील ने कहा कि अविभाजित धारवाड़ जिला स्थानीय निकायों के विधान परिषद चुनाव के लिए सौंपे गए नामांकनों की समीक्षा पूर्ण हो चुकी है। 12 नामपत्रों में एक उम्मीदवार का नामपत्र खारिज हुआ है। बाकाया 11 प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि नामांकन सौंपने के लिए 23 नवंबर को आखरी तारीख थी। 24 नवंबर को नामपत्रों की समीक्षा की गई। निर्दलीय उम्मीदवार नागेशप्पा शिवरुद्रप्पा पडेप्पनवर का नामपत्र में एफिडेविट सही नहीं होने के कारण खारिज हुआ है। निर्दलीय प्रत्याशी ईरप्पा बसनगौड़ा गुब्बेर, बसवराज शंकरप्पा कोटगी, मल्लिकार्जुन चन्नबसप्पा हावेरी, महेश गणेशभट जोशी, महेश बसेण्णप्पा होगेसोप्पिन, मंजुनाथ गणेशप्पा अड्मनी, विरुपाक्षगौड़ा गौडप्पगौड़ा पाटील, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रदीप शिवप्पा शेट्टर, जेडीएस उम्मीदवार तळवार शिवकुमार महदेवप्पा, फकीरड्डी वीरप्पा अत्तिगेरी, कांग्रेस प्रत्याशी सलीम अहमद के नामपत्र स्वीकार किए गए हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 26 नवंबर को है।
उमाशंकर चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त
अविभाजित धारवाड़ जिला स्थानीय निकायों के विधान परिषद धारवाड़ मतक्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक के तौरपर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस.आर. उमाशंकर को भारतीय निर्वाचन आयोग ने नियुक्त कर आदेश जारी किया है।
Hindi News / Hubli / एक प्रत्याशी का नामपत्र खारिज, 11 के नामांकन स्वीकृत