scriptएपीएमसी में १२० रुपए किलो में नीलाम किया जा रहा है प्याज | Onions are being auctioned at 120 rupees kg in APMC | Patrika News

एपीएमसी में १२० रुपए किलो में नीलाम किया जा रहा है प्याज

locationहुबलीPublished: Dec 05, 2019 08:22:26 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

एपीएमसी में १२० रुपए किलो में नीलाम किया जा रहा है प्याज-लगी रिकॉर्ड बोली-मिस्र के प्याज की हुबली में दस्तकहुब्बल्ली

एपीएमसी में १२० रुपए किलो में नीलाम किया जा रहा है प्याज

एपीएमसी में १२० रुपए किलो में नीलाम किया जा रहा है प्याज

अधिकारियों ने किया दौरा

प्याज के दाम रिकार्ड पैमाने पर बढ़ते ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपनिदेशक सदाशिव मर्जी के नेतृत्व में अधिकारियों के दल ने कृषि उपज मंडी का दौरा कर प्याज की आवक की समीक्षा की। उन्होंने प्याज कारोबार के बारे में व्यापारी तथा किसानों से जानकारी प्राप्त की।

इनका कहना है

दक्षिण के राज्यों की मंडियों में प्याज की आवक पूरी तरह घटी है। ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए मिस्र से प्याज का आयात किया गया है। पूर्व में हुब्बल्ली में इतने अधिक दाम में प्याज की बिक्री देखी ही नहीं गई। सभी के लिए आवक घटना ही कारण है।
सलीम बैहट्टी, अध्यक्ष, प्याज, आलू व्यापारी संघ, एपीएमसी हुब्बल्ली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो