scriptOrders to remove encroachment, officers will be responsible if action | अतिक्रमण हटाने के आदेश, कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारी होंगे जिम्मेदार | Patrika News

अतिक्रमण हटाने के आदेश, कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारी होंगे जिम्मेदार

locationहुबलीPublished: May 26, 2023 01:06:13 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम महापौर ईरेश अंचटगेरी ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को शहर में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण किया। महापौर ईरेश ने चन्नपेट, तोरवी हक्कल, खरदी ओणी, मोमिन प्लॉट और पुरानी हुब्बल्ली के अन्य इलाकों के घरों में पानी घुसने से हुए नुकसान की स्थानीय लोगों से जानकारी ली।

,
अतिक्रमण हटाने के आदेश, कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारी होंगे जिम्मेदार,अतिक्रमण हटाने के आदेश, कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारी होंगे जिम्मेदार
महापौर ने बारिश से क्षतिग्रस्त इलाकों का दौरा किया
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम महापौर ईरेश अंचटगेरी ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को शहर में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण किया। महापौर ईरेश ने चन्नपेट, तोरवी हक्कल, खरदी ओणी, मोमिन प्लॉट और पुरानी हुब्बल्ली के अन्य इलाकों के घरों में पानी घुसने से हुए नुकसान की स्थानीय लोगों से जानकारी ली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.