script

बेलगावी जिले में बारिश की भरमार

locationहुबलीPublished: Oct 20, 2019 07:45:57 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

बेलगावी जिले में बारिश की भरमार-सवदत्ती-धारवाड़ राज्य राजमार्ग पर यातायात स्थगितहुब्बल्ली

,,

बेलगावी जिले में बारिश की भरमार,बेलगावी जिले में बारिश की भरमार,बेलगावी जिले में बारिश की भरमार

जिले में नहीं रुक रही बारिश

बेलगावी जिले भर में शनिवार रात्रि हुई भारी बारिश से इनामहोंगल गांव के पास चल रहे पुल निर्माण कार्य स्थल पर तेज रफ्तार में बह रहे तुपरी हल्ला नहर का पानी फैलने से अस्थाई तौर पर सड़क यातायात बंद हुआ है। धारवाड़ से सवदत्ती मार्ग से होकर जाने वाले वाहन उप्पिन बेटगेरी, दोडवाड, सुतगट्टी के जरिए बेलवडी-सवदत्ती राज्य राजमार्ग पर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा करिकट्टी सड़क पर बना लघु पुल गिरने से यातायात भी बंद हुआ है। भारी बारिश से सुतगट्टी सड़क के भी खराब होने की समस्या पेश आने का भय लोगों को सता रहा है। मानसून की बारिश से बेलगावी जिले में भारी बाढ़ आई थी। अब मानसून की बारिश समाप्त होने के बाद भी जिले में बारिश मात्र नहीं रुक रही है।

जलमग्न हुए बेडकिहाल प्राथमिक केंद्र में फंसे लोगों को बचाया

शनिवार को हुई भारी बारिश से बेलगावी जिले के चिक्केडी तालुक के बेडकिहाल गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फंसी एक जच्चा, एक नवजात समेत दस से अधिक लोगों को दमकल कर्मियों ने बचाया। शनिवार हुई भारी बारिश से अस्पताल के समीप बह रही नहर में आए उफान के कारण अस्पताल परिसर जलमग्न हो गया। इसके चलते अस्पताल में भर्ती मरीज तथा उनके परिजन भयभीत हुए थे। इन सबकी रक्षा के लिए स्थानीय निवासियों ने काफी मशक्कत की साथ ही दमकल कर्मियों को सूचित किया परन्तु आरम्भ में मौके पर नहीं पहुंचे दमकल कर्मियों ने बाद में अस्पताल के पास पहुंचकर, मरीजों व उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल कर रक्षा की।

ट्रेंडिंग वीडियो