scriptनिजी क्षेत्र की चीनी मिल होगी स्थापित | Private sector sugar mill will be established | Patrika News

निजी क्षेत्र की चीनी मिल होगी स्थापित

locationहुबलीPublished: Dec 08, 2020 11:56:31 pm

Submitted by:

S F Munshi

निजी क्षेत्र की चीनी मिल होगी स्थापित

निजी क्षेत्र की चीनी मिल होगी स्थापित

निजी क्षेत्र की चीनी मिल होगी स्थापित

निजी क्षेत्र की चीनी मिल होगी स्थापित
-समाज कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलू ने दी जानकारी
बल्लारी
जिले के कंप्ली के पुराने चीनी कारखाने के इलाके में निजी क्षेत्र की चीनी मिल स्थापित की जाएगी। यह जानकारी समाज कल्याण मंत्री बी.
श्रीरामुलू ने दी। वे रविवार को कारखाने के क्षेत्र का दौरा करने के उपरांत संवाददाताओं के सवालों के जवाब में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि चीनी मिल की स्थापना से वाणिज्य उत्पाद कहलाए जाने वाले गन्ना उत्पादकों को काफी सुविधा होगी। बेंगलूरु के निजी कंपनी के निदेशक बसवराज एम. सज्जन ने कहा कि चीनी मिल 350 करोड़ रुपए की लागत में चीनी मिल स्थापित किया जाएगा। प्रतिदिन 3,500 से 5000 टन गन्ना पिरोने की क्षमता कारखाने की है।
इसके अलावा 20 मेगावॉट बिजली तथा 100 के.एल.पी.डी इथेनॉल उत्पादित किया जाएगा। चीनी मिल की स्थापना से 300 से 350 जनों को प्रत्यक्ष रूप से तथा लगभग 2500 जनों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। एक साल के भीतर सभी यंत्र लगवाए जाएंगे। कारखाने के लिए 20 हजार एकड़ क्षेत्र में गन्ना उत्पादित करने की आवश्यकता है। धारवाड़ के निजी इकाई के निदेशक आर के हेगड़े ने कहा कि लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में नई तकनीक वाली चीनी मिल स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर कारखाने के साथी निवेशक गुजरी अजीत सहित कई उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो