scriptRaid on firecracker shops and warehouses in Shivamogga district | शिवमोग्गा जिले के पटाखों की दुकान व गोदामों पर छापेमारी | Patrika News

शिवमोग्गा जिले के पटाखों की दुकान व गोदामों पर छापेमारी

locationहुबलीPublished: Oct 12, 2023 06:55:54 pm

Submitted by:

S F Munshi

शिवमोग्गा जिले के पटाखों की दुकान व गोदामों पर छापेमारी

शिवमोग्गा जिले के पटाखों की दुकान व गोदामों पर छापेमारी
शिवमोग्गा जिले के पटाखों की दुकान व गोदामों पर छापेमारी
शिवमोग्गा जिले के पटाखों की दुकान व गोदामों पर छापेमारी
-दो हजार केजी पटाखे जब्त
शिवमोग्गा
हालही में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कड़ी चेतावनी दी है कि अत्तिबेले पटाखे के हादसे के मामले के बाद पटाखे की दुकान और गादामों में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके चलते शिवमोग्गा जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग ने जिले के पटाखे बिक्री की दुकानें तथा गोदामों पर अचानक छापामारी कर तलाशी ली गई है। इस दौरान नियम उल्लंघन कर पटाखे बिक्री करते तथा गोदामों में संग्रह करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का मामला सामने आया है। पुलिस, राजस्व, लोक निर्माण, अग्निशामक दल, मेस्कॉम, महा नगर निगम, नगर परिषद, तालुक पंचायत अधिकारियों के पृथक जांच दल गठित कर यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है।
जिलाधिकारी डॉ. आर. सेल्वमणी तथा जिला पुलिस अधीक्षक जी.के. मिथुन कुमार के निर्देश अनुसार जिले के सभी तालुकों में स्थित पटाखे बिक्री करने वाले स्टॉल, दुकान तथा गोदामों में तलाशी की गई है। शिवमोग्गा उप विभाग में 6, भद्रावती 21, सागर में 9, शिकारिपुर 20, तीर्थहल्ली उप विभाग में 7 समेत कुल 63 जगहों में अचानक छापेमारी कर तलाशी कार्रवाई की है। इस दौरान दुकान तथा गोदामों में सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है क्या? सक्षम प्राधिकरण की अनुमति ली गई है क्या? आदि की समीक्षा की जा रही है।
नियमों का उल्लंघन कर पटाखों का संग्रह कर तथा बिक्री कर रहे दुकान तथा गोदामों के मालिकों के खिलाफ भद्रावती होसमने पुलिस थाने में 1, होळेहोन्नूरु पुलिस थाने में 1, विनोबानगर पुलिस थाने में 1 तथा कोटे पुलिस थाने में 1 प्रकरण समेत कुल 4 मामले दर्ज किए गए हैं। लगभग 2 हजार केजी वजन पटाखे बरामद किए गए हैं।
...........................................................
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.