scriptशिवमोग्गा जिले में बारिश का दौर थमा | Rain stopped in Shivamogga district | Patrika News

शिवमोग्गा जिले में बारिश का दौर थमा

locationहुबलीPublished: Jun 22, 2021 08:23:43 pm

Submitted by:

S F Munshi

शिवमोग्गा जिले में बारिश का दौर थमा

शिवमोग्गा जिले में बारिश का दौर थमा

शिवमोग्गा जिले में बारिश का दौर थमा

शिवमोग्गा जिले में बारिश का दौर थमा
-प्रमुख जलाशयों के भीतरी बहाव में आई गिरावट
शिवमोग्गा
शिवमोग्गा जिले में मूसलाधार बारिश का दौर थमने से बांधों-तालाबों में पानी की आवक कम हुई है। प्रमुख जलाशय के भीतरी बहाव में गिरावट देखी गई है। दूसरी ओर कृषि गतिविधियां तेज हुई हैं।
सबसे अधिक बारिश वाले पश्चिमी घाट के अंतर्गत स्थित क्षेत्र तथा होसनगर तालुक में सोमवार से बारिश कम हुई है। मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों तक जिले के तालुक केंद्र में कुल 2.54 मिलीमीटर बारिश हुई है।
शिवमोग्गा में 0.0 मिलीमीटर, भद्रावती में 0.0 मिलीमीटर, तीर्थहल्ली में 5.80 मिमी, सागर में 0.80 मिमी., सोरू में 0.0 मिमी तथा होसनगर तालुक में 9.60 मिलीमीटर बारिश हुई है।
बांध का विवरण
मंगलवार सुबह 8.30 बजे राज्य के प्रमुख जल विद्युत उत्पादन केंद्र लिंगनमक्की बांध में भीतरी बहाव 10.827 क्यूसेक तक घटा है। बारिश कम होने की वजह से भीतरी बहाव में 4017 क्यूसेक तक बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान बांध का जलस्तर 1785.70 (अधिकतम स्तर 1819) फीट है। भद्रा बांध का भीतरी बहाव 9581 क्यूसेक है। 79 क्यूसेक बाहरी बहाव है। वर्तमान बाध मं 152.60 (अधिकतम स्तर 186) फीट पानी संगृहीत हुआ है। बीते साल इस समय बांध में 137 .10 फीट पानी था। तुंगा बांध में भीतरी बहाव कम हुआ है, 15.414 क्यूसेक है। पहले से ही बांध का अधिकतम स्तर 588.24 फीट तक पहुंच चुका है। बांध में आ रहा 15.414 क्यूसेक पानी होसपेटे के टीबी बांध में छोड़ा जा रहा है।
कृषि गतिविधियां तेज
बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कृषि गतिविधियां तेज हो गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो