script

बारिश का कहर, 25 गांव डूबे

locationहुबलीPublished: Jul 27, 2021 09:11:15 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

बारिश का कहर, 25 गांव डूबे-छह सौ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचायाबागलकोट

,

बारिश का कहर, 25 गांव डूबे,बारिश का कहर, 25 गांव डूबे

मलप्रभा में बाढ़, राजमार्ग पर परिवहन स्थगित

मलप्रभा नदी के नविलुतीर्थ जलाशय से 20 हजार क्यूसेक पानी छोडऩे के कारण बाढ़ के हालात पैदा हुए हैं। इससे बादामी तालुक के गोवनकोप्पा-गदग जिले के नरगुंद तालुक के कोण्णूर के बीच स्थित नया पुल जलमग्न हुआ है। हुब्बल्ली-सोलापुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 218 पर सोमवार सुबह से ही यातायात स्थगित हुआ है। पिछले तीन वर्षों से मलप्रभा जलाशय से 15 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोडऩे पर नया पुल जलमग्न होने से राजमार्ग पर यातायात स्थगित हो रहा है। यह राजमार्ग हुब्बल्ली से सोलापुर होते हुए उत्तर भारत के राज्यों को संपर्क उपलब्ध करने वाला प्रमुख मार्ग है। यह माल परिवहन का प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग के बंद होने से वाहनों को रामदुर्ग, धारवाड़ के जरिए या फिर बादामी, रोण, नवलगुंद मार्ग से होकर हुब्बल्ली को पहुंचना पड़ रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो