सूरज कण कण नै चमकावै चन्दो इमरत रस बरसावै...
हुबलीPublished: Aug 02, 2023 06:41:40 pm
राजस्थान सूं अपणायत
मायड़ भूमि से लगाव आज भी, राजस्थान में बिजनस स्थापित करने से बढ़ेगा जुड़ाव
बालोतरा जिला बनने से इलाके का विकास होगा अधिक
रिफाइनरी से बढ़े रोजगार के अवसर, अनार ने खोले समृद्धि के द्वार
हुब्बल्ली में निवास कर रहे बालोतरा एवं आसपास के
प्रवासियों से राजस्थान पत्रिका की परिचर्चा
रीडर्स फेस्ट


RAJASTHAN PRAVASI
हुब्बल्ली.
सूरज कण कण नै चमकावै,
चन्दो इमरत रस बरसावै,
तारा निछरावळ कर ज्यावै,
धरती धोरां री!
कला-संस्कृति एवं इतिहास को समेटे त्याग और बलिदान की भूमि राजस्थान से प्रवासियों का लगाव निरंतर बना हुआ है लेकिन युवा पीढ़ी को जोड़े रखने लिए अब गांवों में सम्मेलन आयोजित किए जाने लगे हैं। राजस्थान में बालोतरा के जिला बनने की लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अब गजट नोटिफिकेशन के बाद बालोतरा नया जिला बन जाएगा। बालोतरा एवं आसपास के क्षेत्र से आकर हुब्बल्ली में रच-बस चुके प्रवासियों का कहना है कि बालोतरा के नया जिला बनने पर विकास को पंख लगेंगे। इलाके में रिफाइनरी आने से भी रोजगार के द्वार खुले हैं। बालोतरा व नगरी के नाम से जानी जाती रही है और इस क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। यहां की कला-संस्कृति एवं जीवन शैली का कोई सानी नहीं है। अपने ऐतिहासिक स्मारकों एवं मंदिरों के लिए यह इलाका खासा प्रसिद्ध है। भले ही इन इलाकों से हजारों किमी दूर आकर कर्नाटक में आकर रच-बस गए हैं लेकिन प्रवासियों का जन्मभूमि से अपनापन आज भी बना हुआ है। राजस्थान पत्रिका के साथ परिचर्चा में प्रवासियों ने अपनी बात रखी। राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली के संपादकीय प्रभारी अशोक सिंह राजपुरोहित ने परिचर्चा का संयोजन किया। प्रस्तुत हैं प्रवासियों के साथ हुई बातचीत: