जैन संत की हत्या के विरोध में निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन
हुबलीPublished: Jul 10, 2023 06:58:06 pm
जैन संत की हत्या के विरोध में निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन


जैन संत की हत्या के विरोध में निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन
जैन संत की हत्या के विरोध में निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन
-शहर के कंठी सर्कल में धरना प्रदर्शन
इलकल (बागलकोट).
बेलगांव जिले में चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी गांव के नंदी पर्वत आश्रम के आचार्य कामकुमार नंदी की बर्बर हत्या करने के बाद आरोपीयों ने उनके शव के टुकड़े कर बोरवेल में फैंक दिए थे। इस भयानक कुकृत्य का विरोध जताने के लिए आज श्री दिगम्बर जैन समाज एवं श्वेताम्बर जैन समाज के लोग कंठी सर्कल में बड़ी तादाद में इक_े हुए और धरना प्रदर्शन किया। कंठी सर्कल से मौन रैली निकाली जो कंठी सर्कल से जूना मुनसिपालटी भवन, गांधी चौक, डॉ. अंबेडकर सर्कल, सरकारी अस्पताल मार्ग से होते हुए तहसीलदार कार्यालय के परिसर में पहुंच कर सभा में परिवर्तित हुई।
सभा को संबोधित करते हुए दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष धनपालप्पा पाटील, जैन समाज के प्रमुख सज्जनराज मेहता, डॉ. चंद्रकांत वंदकुदरी, प्रदीप भंडारी ने कहा कि जैन धर्म का मूल सिद्धांत अहिंसा और दया है। जीओ और जीने दो के सिद्धांत को मानते हुए एक चिंटी को मारना भी पाप माना जाता है। जैन साधु संत तो संपूर्ण भौतिक साधनों का त्याग कर सात्विक त्यागमय जीवन जीते हैं। राग व्देष, लोभ मोह जैसे कषायों से कोसों दूर रहते हैं। बिना किसी प्रकार का भेदभाव के भक्तों के जीवन को संवारने एवं आध्यात्म से जोडऩे का कार्य करते हैं। ऐसे त्यागी महान संत की हत्या कर शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेंकने वाले कितने क्रुर व्यक्ति होंगे। जैन साधु संत अपनी धार्मिक क्रियाओं में ही मग्न रहते हैं। संत की हत्या की नींदा करते हैं और गहन जांच की मांग के साथ आरोपियों को कड़ी सख्त सजा की मांग करते हैं। इस घटना से साधु संत और भक्तगण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। राज्य सरकार से साधु संतों को सुरक्षा प्रदान कराने की अपील करते हैं।
सेवानिवृत्त मुख्य अध्यापक खेमराज वंदकुदरी ने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को संबोधित किया हुआ ज्ञापन का पठन किया। दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष धनपालप्पा पाटील एवं श्वेताम्बर जैन समाज के प्रमुख सज्जनराज मेहता ने शिरस्तेदार सुभाष गौडर को ज्ञापन सौंपा। सुभाष गौडर ने आश्वासन देते हुए कहा कि तत्काल जिला कलेक्टर को भेज दिया जाएगा। वे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को भेजेंगे।
इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष धनपालप्पा पाटील, श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष इन्द्रकुमार कटारिया, गौतम बोरा, विशाल जैन, जितेन्द्र भंडारी, नवनीत बोरा, मनीष कटारिया, प्रकाश कटारिया, अनुज बोरा, शरदचंद्र कटारिया, दिलीप एन. भंडारी, रत्नाकर हुली, भरमकुमार वंदकुदरी, मोहन वंदकुदरी, चंद्रशेखर वंदकुदरी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं महिलाएं मौजूद थे।
....................................................