धारवाड़ जिले में प्रशासन की सख्ती के बाद बाल विवाह के मामलों में आई कमी
हुबलीPublished: Sep 26, 2023 09:34:26 am
राज्य के अन्य जिलों में बाल विवाह को रोकने के लिए कितने भी जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद बाल विवाह की संख्या कम नहीं हुई है। धारवाड़ जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला के अधिकारियों के साहसिक कदम से बाल विवाह की संख्या में कमी आई है। जिला बाल संरक्षण इकाई बाल विवाह को कम करने में अहम भूमिका निभा रही है।


धारवाड़ जिले में प्रशासन की सख्ती के बाद बाल विवाह के मामलों में आई कमी
जिला स्तरीय अधिकारियों के साहसिक कदमों से मामलों में आई कमी
हुब्बल्ली. राज्य के अन्य जिलों में बाल विवाह को रोकने के लिए कितने भी जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद बाल विवाह की संख्या कम नहीं हुई है। धारवाड़ जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला के अधिकारियों के साहसिक कदम से बाल विवाह की संख्या में कमी आई है। जिला बाल संरक्षण इकाई बाल विवाह को कम करने में अहम भूमिका निभा रही है। बाल विवाह होने की सूचना मिलते ही जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मचारी, पुलिस, पीडीओ, सीडीपीओ समेत आंगनबाडी पर्यवेक्षकों सहित अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर बाल विवाह करने वाले अभिभावकों को इसकी जानकारी देकर बाल विवाह को रोककर उनसे गलती न हो इसके लिए एक कवर लेटर लिखवाते हैं।