scriptRotten toilets, cleanliness became a mirage | खस्ताहाल शौचालय, मृगतृष्णा बनी स्वच्छता | Patrika News

खस्ताहाल शौचालय, मृगतृष्णा बनी स्वच्छता

locationहुबलीPublished: Aug 14, 2023 09:20:46 am

Submitted by:

Zakir Pattankudi

अफजलपुर तालुक में समाज कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत 30 मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 18 छात्रावास हैं, जिनमें से 12 स्वयं के हैं तथा 6 किराए के भवनों में संचालित हैं। कुछ छात्रावासों में स्वच्छ पेयजल की समस्या है। कुछ स्थानों पर स्वच्छ पेयजल इकाइयां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके चलते छात्र संघर्ष कर रहे हैं।

खस्ताहाल शौचालय, मृगतृष्णा बनी स्वच्छता
खस्ताहाल शौचालय, मृगतृष्णा बनी स्वच्छता
छात्रावासों में सुविधाओं का टोटा
कलबुर्गी. अफजलपुर तालुक में समाज कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत 30 मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 18 छात्रावास हैं, जिनमें से 12 स्वयं के हैं तथा 6 किराए के भवनों में संचालित हैं। कुछ छात्रावासों में स्वच्छ पेयजल की समस्या है। कुछ स्थानों पर स्वच्छ पेयजल इकाइयां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके चलते छात्र संघर्ष कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.