चार्माडी घाट के विकास पर खर्च होंगे 490 करोड़ रुपए, केंद्र से मिली मंजूरी
हुबलीPublished: Oct 17, 2023 09:15:15 am
चार्माडी घाट सड़क के लिए आखिरकार कायाकल्प देने की उम्मीद बनी हुई है। से पूरा होने की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने 490 करोड़ रुपए की लागत में विकास कायों को सहमति दी है। मेंगलूरु-विल्लुपुरम राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र के मेंगलूरु-तुमकूर खंड में आने वाली चार्माडी घाटी दक्षिण कन्नड़ और चिक्कमगलूरु डिवीजन से 25 किमी और दक्षिण कन्नड़ डिवीजन से 11.20 किमी सड़क को विकसित करने की जरूरत है।


चार्माडी घाट के विकास पर खर्च होंगे 490 करोड़ रुपए, केंद्र से मिली मंजूरी,चार्माडी घाट के विकास पर खर्च होंगे 490 करोड़ रुपए, केंद्र से मिली मंजूरी
मेंगलूरु से चार्माडी घाटी तक 90 किलोमीटर सड़क का होगा कायाकल्प
मेंगलूरु. चार्माडी घाट सड़क के लिए आखिरकार कायाकल्प देने की उम्मीद बनी हुई है। से पूरा होने की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने 490 करोड़ रुपए की लागत में विकास कायों को सहमति दी है। मेंगलूरु-विल्लुपुरम राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र के मेंगलूरु-तुमकूर खंड में आने वाली चार्माडी घाटी दक्षिण कन्नड़ और चिक्कमगलूरु डिवीजन से 25 किमी और दक्षिण कन्नड़ डिवीजन से 11.20 किमी सड़क को विकसित करने की जरूरत है। इसके लिए चार्माडी नहर से घाटी के 11वें मोड़ तक 11.2 किमी सडक़ के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) रिपोर्ट सौंपने का केंद्र सरकार ने निर्देश दिया है।