scriptSelection of candidates for Lok Sabha elections soon | लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन शीघ्र | Patrika News

लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन शीघ्र

locationहुबलीPublished: Aug 08, 2023 08:47:54 am

Submitted by:

Zakir Pattankudi

केपीसीसी कार्याध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा...
राज्य की सभी 20 सींटें जीतने का लक्ष्य
कांग्रेस पार्टी में नहीं कोई नाराजगी
भाजपा लगा रही बेबुनियाद आरोप

लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन शीघ्र
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन शीघ्र
हुब्बल्ली. केपीसीसी के कार्याध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य सलीम अहमद ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में 20 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया गया है, लोकसभा में हम ही जीतेंगे और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। हुब्बल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सलीम अहमद ने कहा कि कुछ दिन पहले बेंगलूरु में हुई कांग्रेस पार्टी समेत समान विचारधारा वाले दलों के इंडिया नेताओं की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, शीघ्र ही लोकसभा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कांग्रेस में कोई असंतोष नहीं है, बैठक में किसी ने असंतोष व्यक्त नहीं किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले महीने टिकट घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जल्द से जल्द टिकट घोषित किया जाएगा और हम लोकसभा चुनाव में कम से कम 20 सीटें जीतेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.