सत्र के दौरान होगी लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा
हुबलीPublished: Nov 15, 2023 09:37:30 pm
लोक निर्माण विभाग मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा कि 4 दिसंबर से होने वाले विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य स्तर के सभी नेता बेलगावी में मौजूद रहेंगे। उस दौरान बेलगावी और चिक्कोडी लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की जाएगी। जनवरी 2024 में उम्मीदवारों की घोषणा की करने पर उनके लिए भी चुनाव की तैयारी करना सुविधाजनक होगा।


सत्र के दौरान होगी लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा
सतीश जारकीहोली ने दी जानकारी
बेलगावी. लोक निर्माण विभाग मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा कि 4 दिसंबर से होने वाले विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य स्तर के सभी नेता बेलगावी में मौजूद रहेंगे। उस दौरान बेलगावी और चिक्कोडी लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की जाएगी। जनवरी 2024 में उम्मीदवारों की घोषणा की करने पर उनके लिए भी चुनाव की तैयारी करना सुविधाजनक होगा।
शहर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सतीश ने कहा कि हम बेलगावी निर्वाचन क्षेत्र से लिंगायत समुदाय के उम्मीदवार और चिक्कोडी से कुरुबा समुदाय के उम्मीदवार को मैदान में उतारने के बारे में सोच रहे हैं। टिकट पाने के इच्छुक उम्मीदवार को अपने समुदाय में लोकप्रियता हासिल करनी चाहिए। उसमें चुनाव जीतने की क्षमता भी होनी चाहिए। हम इन बिंदुओं के आधार पर टिकट देंगे। पार्टी आलाकमान उम्मीदवारों की घोषणा करेगा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। अन्य राजनीतिक दलों में रहने वाले, और जो कांग्रेस में शामिल होना चाहने वाले समेत कोई भी आवेदन कर सकता है। वर्तमान में कांग्रेस नेता किरण साधुनवर बेलगावी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट के दावेदार हैं। किसी ने भी मुझसे मेरे बेटों राहुल जारकीहोली और मृणाल हेब्बालकर के लोकसभा चुनाव लडऩे के बारे में बात नहीं की है।
एक सवाल के जवाब में सतीश ने कहा कि भाजपा को बेलगावी महानगर निगम में शासन करने का जनादेश मिला है। वे ही प्रशासन चलाते हैं। भाजपा के कुछ सदस्य हमारे संपर्क में हैं परन्तु हम ऑपरेशन हस्त को आगे नहीं आएंगे।