scriptकृषि एवं किसान कल्याण मंत्री करेंगी किसानों की समस्या हल | Shobha Karandlaje will solve problems of farmers : yediyurappa | Patrika News

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री करेंगी किसानों की समस्या हल

locationहुबलीPublished: Jul 11, 2021 08:27:54 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने विश्वास जताया किकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में नई कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री बनी शोभा करंदलाजे निस्संदेह किसानों की समस्याएं हल करेंगी।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री करेंगी किसानों की समस्या हल

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री करेंगी किसानों की समस्या हल

कलबुर्गी. मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में नई कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री बनी शोभा करंदलाजे निस्संदेह किसानों की समस्याएं हल करेंगी। येडियूरप्पा शहर में कलबुर्गी शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से निर्माणाधीन 26 करोड़ रुपए लागत के कण्णि मार्केट भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शोभा जननेता हैं। वे जहां जाती हैं उनकी बातें सुनने के लिए लोग भारी संख्या में जमा होते हैं। अब मंत्री बनने से भी राज्य भर का दौरा कर किसानों की समस्याओं को सुनेंगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दुगुनी करने का संकल्प लिया है। इसके लिए पूरक तौर पर देश भर में कम समय में परिवहन करने वाली किसान एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू किया है। राज्य सरकार ने भी फूल उत्पादक किसानों की मदद का फैसला लिया है, इससे फूल उगाकर नुकसान झेलने वाले किसानों को 10 हजार रुपए के हिसाब से 69 हजार किसानों को लाभ होगा। राज्य में पहली बार किसानों के लिए मंडी बन रही है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया जाएगा।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री भोरती बसवराज, समाज कल्याण मंत्री बी. श्रीरामुलु, सहकारिता मंत्री एसटी सोमशेखर, जिला प्रभारी मंत्री मुरुगेश निराणी, केकेआरडीबी प्राधिकरण के अध्यक्ष दत्तात्रेय पाटील रेवूर, कलबुर्गी शहरी विकार प्राधीकरण के अध्यक्ष डी. धारवाड़कर, जिलाधिकारी वीवी ज्योत्सना आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो