script

अल्पसंख्यकों की तुष्टिकरण में जुटे हैं सिध्दरामय्या

locationहुबलीPublished: Oct 28, 2021 12:01:38 am

Submitted by:

S F Munshi

अल्पसंख्यकों की तुष्टिकरण में जुटे हैं सिध्दरामय्या

अल्पसंख्यकों की तुष्टिकरण में जुटे हैं सिध्दरामय्या

अल्पसंख्यकों की तुष्टिकरण में जुटे हैं सिध्दरामय्या

अल्पसंख्यकों की तुष्टिकरण में जुटे हैं सिध्दरामय्या
-राज्य गृह मंत्री अरग ज्ञानेंद्र ने लगाया आरोप
सिरसी-कारवार
राज्य के गृह मंत्री अरग ज्ञानेंद्र ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या अल्पसंख्यक मतदाताओं के तुष्टिकरण में जुटे हैं। गृह मंत्री ज्ञानेंद्र उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्ण में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष बिना योग्यता के राजनीति में आ जाते हैं। कांग्रेस और जद एस पार्टियां जाति के आधार पर राजनीति कर रहे हैं। उन्हें जनता ही सबक सिखाएगी। वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।

………………………………………………………………………

स्नेह मिलन सम्मेलन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
हुब्बल्ली
श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ की ओर से आयोजित 18वें श्री सिवांची स्नेह मिलन सम्मेलन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान, उच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान, मनोरंजन के कार्यकम आयोजित किए जाएंगे।। विभिन्न समितियां इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं। 18वां श्री सिवांची स्नेह मिलन सम्मेलन 14 नवंबर 2021 को दादावाडी, कुशल नगर हुब्बल्ली में होगा।
18वें स्नेह मिलन समारोह के सम्पूर्ण लाभार्थी परिवार रामलाल, दिनेशकुमार, अशोककुमार, सुरेशकुमार श्रीश्रीमाल परिवार को सिवांची संघ के सदस्यों ने स्नेह मिलन की निमंत्रण पत्रिका प्रदान की गई।
इस दौरान उनके परिवार की महिलाओं ने मंगल गीत गाया। इस अवसर पर श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ के सह सचिव रमेश चोपड़ा ने लाभार्थी परिवार को हर्ष, उत्साह, उमंग के साथ स्नेह मिलन समारोह में पधारने की विनती की।
श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ के अध्यक्ष रमेश बाफना, मंत्री शांतिलाल बालर के साथ संपूर्ण कार्यकारिणी के सदस्य, श्री सिवांची भवन कमेटी के पदाधिकारी एवं श्री सिवांची युवा संगठन के पदाधिकारी, लाभार्थी परिवार एवं लाभार्थी परिवार के रिश्तेदारों और मित्रगण, कानना गांव के गणमान्य आदि लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो