scriptबेकार पड़ा करोड़ों की लागत का सिम्युलेटर | Simulator worth crores lying idle | Patrika News

बेकार पड़ा करोड़ों की लागत का सिम्युलेटर

locationहुबलीPublished: Sep 24, 2021 12:13:29 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

बेकार पड़ा करोड़ों की लागत का सिम्युलेटर-बस चालकों को सेफ ड्राइविंग का प्रशिक्षण देने में आता है उपयोगहुब्बल्ली

बेकार पड़ा करोड़ों की लागत का सिम्युलेटर

बेकार पड़ा करोड़ों की लागत का सिम्युलेटर

उलझनों से बंद पड़ा

परिवहन निगम के चालकों को बेहतर ड्राइविंग प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शहर के परिवहन निगम के प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र में लगभग 1.20 करोड़ रुपए की लागत के विश्वस्तरीय सिम्युलेटर लगाया गया है। राज्य के चार परिवहन निगमों में से केएसआरटीसी तथा उत्तर पश्चिम कर्नाटक राज्य पथ परिवहन निगम में मात्र सिम्युलेटर है। इसे प्राप्त सार्वजनिक परिवहन निगमों में कुछ ही मात्र है। इस मशीन के जरिए चालकों को बेहतर प्रशिक्षण, चालक के ड्राइविंग कौशल को आंकड़ों के जरिए चिन्हित कर सकते हैं। ऐसी व्यवस्था का लाभ उठाने के बजाए वार्षिक रखरखाव की कमी तथा रखरखाव किसे करना चाहिए, यह किसकी संपत्ति है आदि उलझनों से बंद पड़ा है।

प्रशिक्षण केंद्र में वर्ष 2018 में लगवाया

लगभग छह वर्ष पूर्व चालकों को सुरक्षात्मक ड्राइविंग कौशल के बारे में प्रशिक्षण देने के लिए तत्कालीन केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक इसकी खरीद का निर्णय किया था। विश्व बैंक की मदद से हासन-हुब्बल्ली में स्थापित करने का प्रस्ताव था परन्तु इतनी अधिक राशि के सिम्युलेटर खरीदी के लिए आर्थिक समस्या के चलते निगम पीछे हटा था परन्तु इसी दौरान बीआरटीएस योजना प्रगति में होने के कारण स्थानीय परिवहन विकास योजना कोष के तहत इसे खरीद कर प्रशिक्षण केंद्र में वर्ष 2018 में लगवाया था। एक वर्ष बाद इसके इस्तेमाल के लिए औपचारिकता के लिए मात्र सीमित रहकर अब बंद हुआ है। बाद में कोविड के चलते यहां एक व्यवस्था होने के बारे में भूल ही गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो