जगा आत्मविश्वास, बेटी होने पर गर्व
हुबलीPublished: Oct 18, 2023 06:30:17 pm
दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल कार्यशाला शुरू
श्री वासु पूज्य जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट एवं भारतीय जैन संघठना हुब्बल्ली के संयुक्त तत्वावधान में
राजस्थान पत्रिका मीडिया पार्टनर


smart girl workshop
हुब्बल्ली. हमारी बेटियां कैसे अपने आप को समझे, अपनी भावनाओं को कैसे काबू करें, कैसे अपने सपने को पूरा करने के लिए मजबूत बनें, मेहनत करें, अपने बारे में जागरूक कैसे बनें, स्व-जागरुकता समेत कई विषयों पर यहां स्मार्ट गर्ल कार्यशाला में बेटियों को बताया गया। बेटियों को आत्मविश्वास बनाए रखने, प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने समेत विविध टिप्स दिए गए। श्री वासु पूज्य जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट एवं भारतीय जैन संघठना हुब्बल्ली के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से यहां केशवापुर स्थित नुतन वासु पूज्य भवन में दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल कार्यशाला शुरू हुई। राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली कार्यशाला में मीडिया पार्टनर है। कार्यशाला साध्वी भव्यपूर्णाश्री के सान्निध्य में आयोजित की गई। भारतीय जैन संघठना (बीजेएस) कर्नाटक राज्य की स्मार्ट गर्ल हैड एस.पी. मालिनी एवं शुभा ए.एच. ने प्रशिक्षण दिया।
बीजेएस के कार्यों की जानकारी
कार्यशाला में श्री वासु पूज्य जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट के मोहनलाल जैन एवं शांतिलाल जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यशाला को लेकर आयोजन समिति की भावना संघवी, साधना साकरिया, सुरेखा जैन एवं दीपाश्री कटारिया के साथ ही बीजेएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम बाफना मोकलसर, बीजेएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष विक्रम मांडौत, बीजेएस के हुब्बल्ली चैप्टर अध्यक्ष प्रकाश कवाड़, हुब्बल्ली चैप्टर सचिव महावीर कोठारी, कोषाध्यक्ष विशाल बोहरा, हुब्बल्ली स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम हैड मुकेश बागरेचा, गुलाब छाजेड़, राकेश जैन, भरत तातेड़, विनोद कोठारी, गिरिश पोरवाल, हेमन्त मुणोत, दीपक कवाड़, सुरेश छाजेड़, कल्पेश शाह, नीतेश जैन, संदीप जैन, मुकश हिंगड़, सुरेश शाह, तेजराज विनायकिया समेत अन्य पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। बीजेएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष विक्रम मांडौत ने स्वागत भाषण देते हुए बीजेएस के कार्यों की जानकारी दी। साधना साकरिया व सुरेखा तातेड़ ने नवकार मंत्र पढ़ा। कार्यशाला के दौरान आत्म विश्वास, आत्म सम्मान एवं आत्मरक्षा, संवाद, संबंध एवं संवेदनशीलता, स्वयं को जानें-पहचानें, विकल्पों में संतुलन एवं तर्क संगत निर्णय समेत अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी जा रही है। अतिथियों व प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत की। बीजेएस हुब्बल्ली चैप्टर सचिव महावीर कोठारी ने बताया कि 19 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे पेरेन्ट्स का सत्र होगा। इसी दिन सायं 4 बजे समापन समारोह होगा जिसमें बेटियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।