scriptSpecial acupressure camp started at Patanjali Wellness Center | पतंजलि वेलनेस सेंटर में विशेष एक्यूप्रेशर शिविर प्रारंभ | Patrika News

पतंजलि वेलनेस सेंटर में विशेष एक्यूप्रेशर शिविर प्रारंभ

locationहुबलीPublished: Sep 21, 2023 07:18:10 pm

Submitted by:

S F Munshi

पतंजलि वेलनेस सेंटर में विशेष एक्यूप्रेशर शिविर प्रारंभ

पतंजलि वेलनेस सेंटर में विशेष एक्यूप्रेशर शिविर प्रारंभ
पतंजलि वेलनेस सेंटर में विशेष एक्यूप्रेशर शिविर प्रारंभ
पतंजलि वेलनेस सेंटर में विशेष एक्यूप्रेशर शिविर प्रारंभ
हुब्बल्ली
पतंजलि योग पीठ कर्नाटक के वरिष्ठ राज्य प्रभारी, योग गुरु भवरलाल आर्य की उपस्थिति में प्रसिद्ध एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ आर.के. शर्मा की ओर से गुरुवार सुबह पतंजलि वेलनेस सेंटर में 5 दिवसीय शारीरिक दर्द निवारक एक्यूप्रेशर शिविर शुरू किया गया।
एक्यूप्रेशर शिविर का उद्घाटन कर पतंजलि कर्नाटक के राज्य प्रभारी एवं योग गुरु भवरलाल आर्य ने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा एक प्राचीन भारतीय दवा-मुक्त उपचार प्रणाली है। हजारों वर्ष पहले विदेशियों ने यह प्रथा भारत में सीखी और विदेशों में इसका प्रयोग किया। आज दुनिया भर में इस प्रथा का इस्तेमाल कई लाइलाज बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।
एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ आर.के. शर्मा ने कहा कि विश्व में एक्यूप्रेशर चिकित्सा की राजधानी देहरादून में एक्यूप्रेशर चिकित्सा सीखी और पिछले 25 वर्षों से लोक कल्याण कायक के प्रति स्वयं को पूरी तरह समर्पित कर इस चिकित्सा को ला रहे हैं। पूरे भारत में घर-घर और दिल से दिल तक प्रणाली। उनकी स्वास्थ्य सेवा सराहनीय है। यह विशेष पांच दिवसीय शिविर 21 से 25 सितम्बर तक सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित किया गया है। हुब्बल्ली-धारवाड़ के लोगों को इस विशेष एक्यूप्रेशर शिविर में भाग लेना चाहिए और इस शिविर का लाभ उठाना चाहिए।
शर्मा ने कहा कि इस एक्यूप्रेशर शिविर में घुटने का दर्द, कमर का दर्द, गर्दन का दर्द, जोड़ों का दर्द, साइटिका का दर्द, सिर दर्द आदि का इलाज बिना किसी दवा के किया जाएगा। सभी प्रकार का शारीरिक तनाव और दर्द बिना किसी दवा के ठीक हो जाएगा।
पतंजलि योग पीठ, कर्नाटक के वरिष्ठ राज्य अभ्यासकर्ता योग गुरु भवरलाल आर्य से दैनिक योग मार्गदर्शन और पतंजलि वेलनेस, हुब्बल्ली के वरिष्ठ डॉक्टरों से आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक उपचार किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पतंजलि वेलनेस सेंटर के मधुसूदन, डॉक्टर, चिकित्सक, कर्मचारी, एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ प्रकाश, पतंजलि योग समिति बेलगाम के मोहना बागेवाड़ी, हुब्बल्ली-धारवाड़ के वामन शानुभग और सैकड़ों साधक उपस्थित थे।
......................................................
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.