scriptSpecial yoga, meditation and pranayam camp started in Dharwad | धारवाड़ में विशेष योग, ध्यान और प्राणायाम शिविर शुरू | Patrika News

धारवाड़ में विशेष योग, ध्यान और प्राणायाम शिविर शुरू

locationहुबलीPublished: Oct 12, 2023 07:08:45 pm

Submitted by:

S F Munshi

धारवाड़ में विशेष योग, ध्यान और प्राणायाम शिविर शुरू

धारवाड़ में विशेष योग, ध्यान और प्राणायाम शिविर शुरू
धारवाड़ में विशेष योग, ध्यान और प्राणायाम शिविर शुरू
धारवाड़ में विशेष योग, ध्यान और प्राणायाम शिविर शुरू
-पतंजलि योग पीठ के वरिष्ठ राज्य प्रभारी, योग गुरु भवरलाल आर्य के मार्गदर्शन में
हुब्बल्ली-धारवाड़
धारवाड़ के मृत्युंजय नगर में स्थित श्रीमुरुघामठ में पतंजलि योग पीठ के वरिष्ठ राज्य प्रभारी एवं योग गुरु भवरलाल आर्य के मार्गदर्शन में, पतंजलि वेलनेस हुब्बल्ली, श्रीमुरुघामठ धारवाड़, पतंजलि योग समिति हुब्बल्ली-धारवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में विशेष योग, ध्यान और प्राणायाम शिविर शुरू हुआ है।
योग अभ्यास दीप प्रज्ज्वलन के साथ विशेष योग, ध्यान एवं प्राणायाम शिविर की शुरुआत करते हुए योग गुरु भवरलाल आर्य ने कहा कि हम सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनना चाहिए, क्योंकि योग आयुर्वेद और भारतीय जीवन पद्धति ही आज के प्रदूषित प्रदूषण भरे माहौल में स्वस्थ जीवन जीने का स्थायी समाधान है। योग, ध्यान, प्राणायाम प्राकृतिक अभ्यास हैं। यहां किसी उपकरण की आवश्यकता नहीं है। आसन, प्राणायाम करने के लिए किसी मशीन या पैसे की आवश्यकता नहीं होती है। बस हमारा समय, दिमाग और संकल्प ही काफी है। इसके अलावा, हम हमेशा एक उपयुक्त योग गुरु के मार्गदर्शन में योग का अभ्यास कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि योग में जाति, धर्म, देश, भाषा, लिंग, नस्ल का कोई भेदभाव नहीं है। योग में सभी एक समान हैं। योग मन और शरीर का मिलन है और सभी को योग के लिए एकजुट होना होगा। इसलिए सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। आने वाले दिनों में हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर के सभी वार्डों में निरंतर नि:शुल्क योग केंद्र स्थापित कर पूरे हुब्बल्ली-धारवाड़ शहर को योग-अनुकूल और स्वस्थ शहर बनाने के अभियान के तहत हमने इस शिविर का आयोजन किया है। हुब्बल्ली-धारवाड़ शहर के सभी सांस्कृतिक, सामाजिक संगठन, योग प्रेमी इस अभियान में सहयोग करें। यह विशेष योग शिविर 11 अक्टूबर 2023 से 13 अक्टूबर 2023 तक लगातार 3 दिनों तक आयोजित किया गया है। हुब्बल्ली-धारवाड़ के लोगों को इस विशेष योग शिविर में भाग लेना चाहिए और इस शिविर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने योग संदेश देते हुए सभी को इस विशेष योग शिविर में आमंत्रित किया।
योग गुरु भवरलाल आर्य की ओर से योग मार्गदर्शन और पतंजलि वेलनेस हुब्बल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक योगाचार्य डॉ. राम और योग गुरु ज्योति हिरेमठ की ओर से योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक थेरपी मार्गदर्शन किया गया। धारवाड़ के मृत्युंजय नगर में स्थित श्रीमुरुघामठ में योग अभ्यास का समय 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सुबह 5.30 बजे से सुबह 7 बजे तक है।
कार्यक्रम में आयुष विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर हिरेमठ, पतंजलि वेलनेस के मधुसूदन, पतंजलि योग समिति की उमा अगड़ी, रूपा भदागी, भाग्यश्री बडिगेर, सविता शिंदे, सौम्या मल्लापुर, रमेश सुलाखे, एम.डी. पाटील, लीलावती संाब्रानी, नागराज, मंजुनाथ, हुब्बल्ली-धारवाड़ से सैकड़ों साधक उपस्थित थे।
............................................................
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.