scriptशारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है क्रीड़ा गतिविधियां | Sports activities keep physically healthy | Patrika News

शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है क्रीड़ा गतिविधियां

locationहुबलीPublished: Dec 02, 2021 10:41:24 pm

Submitted by:

S F Munshi

शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है क्रीड़ा गतिविधियां

शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है क्रीड़ा गतिविधियां

शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है क्रीड़ा गतिविधियां

शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है क्रीड़ा गतिविधियां
-कामनवेल्थ पदक विजेता काशीनाथ ने कहा
सिरसी-कारवार
कामनवेल्थ पदक विजेता काशीनाथ नायक ने कहा है कि क्रीड़ा गतिविधियां शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में सहयोगी है। हमें शारीरिक रूप से सक्षम रहने के लिए खेलकूद में भाग लेना चाहिए।
वे सिरसी में श्रीमारिकांबा जिला स्टेडियम में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग, उत्तर कन्नड जिला पंचायत तथा युवा सशक्तीकरण एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 2021वें वर्ष के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग कर्मचारियों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कामनवेल्त पदक विजेता नीरज चौपड़ा, पी.वी. सिंधु आदि की उपलब्धियों से प्रेरित होकर लाखों बच्चे खेलों में रुचि ले रहे हैं। हमारे विभाग के प्रमुखों, मंत्रियों की इच्छाशक्ति हो तो बच्चों के लिए काफी मदद व सुविधाएं मिलेंगी। ग्रामीण क्षेत्र में पला-बढ़ा मैं कामनवेल्थ गेम्स में भाग ले सका।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियांगा एम. ने कहा कि हमारे जिले में शिक्षा को प्राथमिकता दी जाती हैं। ग्रामीण भाग से सेना में शामिल होकर कामनवेल्थ जैसे खेल प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने की उपलब्धि हासिल करना गर्व की बात है। काशीनाथ उस उपलब्धि को हासिल कर युवाओं के लिए प्रेरणा बने हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रियांगा तथा काशीनाथ नायक को सम्मानित किया गया। प्रशासनिक अधिकारी अपेक्षा पवार, बैडमिंटन 14 वर्ष के भीतर के स्कूल स्तरीय राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता प्रेरणा शेठ, जिला पंचायत के विकास विभाग के उप सचिव डी.एम. जक्कप्पगोळ, सीपीओ विनोद अण्वेकर, सिरसी शैक्षणिक जिला डीडीपीआई दिवाकर शेट्टी, सिरसी डीवाईएसपी रवि नायक, सिरसी तहसीलदार एम.आर. कुलकर्णी, सिरसी नगर परिषद आयुक्त केशव चौगले, सिरसी सीडीपीओ दत्तात्रेय भट, सभी तालुकों के कार्यकारी अधिकारियों, सहायक निदेशकों, पीडीओ, सीईओ निजी सहायक मैलार बेण्णी, तालुक आईओसी संयोजक फकीरप्पा तुम्मण्णवर, आरडीपीसीआर के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो