script

राज्य सरकार डीजल-पेट्रोल की कीमतें कम करे

locationहुबलीPublished: Nov 12, 2021 11:06:10 pm

Submitted by:

S F Munshi

राज्य सरकार डीजल-पेट्रोल की कीमतें कम करे

राज्य सरकार डीजल-पेट्रोल की कीमतें कम करे

राज्य सरकार डीजल-पेट्रोल की कीमतें कम करे

राज्य सरकार डीजल-पेट्रोल की कीमतें कम करे
-भाजपा ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया आंदोलन
कोल्हापुर
केंद्र सरकार के आह्वान पर देशभर के ज्यादातर राज्यों ने डीजल-पेट्रोल के मूल्यवर्धित उत्पाद शुल्क में कमी की लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने वैट में कमी नहीं की। उसके निषेध में और सरकार डीजल-पेट्रोल की दर कम कर आम लोगों को दिलासा दें, इस मांग को लेकर भाजपा की ओर से प्रदेशाध्यक्ष विधायक चंद्रकांतदादा पाटील की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विधायक चंद्रकांतदादा पाटील ने कहा कि केंद्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर कर कम किया है जिससे डीजल-पेट्रोल की दर 5 से 10 रुपए कम हुई। केंद्र के इस फैसले के बाद देश के ज्यादातर राज्यों ने मूल्यवर्धित उत्पाद शुल्क में भी कटौती की है। उसी तरीके से महाराष्ट्र ने भी आबकारी कर क्यों कम नहीं किया। लोकहित का कोई भी फैसला ये लोग नहीं ले रहे हैं बल्कि केंद्र सरकार की ओर उंगली दिखाने का काम ये लोग कर रहे हंै। इसके निषेध में राज्य के सभी जिलाधिकारी व तहसील कार्यालयों पर आंदोलन किया गया।
इसके साथ भाजपा सदस्य महेश जाधव, भाजपा प्रवक्ता धनंजय महाडिक, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चिकोडे, संगठन सरचिटणीस अशोक देसाई, सरचिटणीस विजय जाधव, गणेश देसाई, हेमंत आराध्ये, ताराराणी आघाडी के सत्यजित कदम, भगवान काटे की उपस्थिति में निवासी जिलाधिकारी शंकरराव जाधव को ज्ञापन सौंपा गया।

ट्रेंडिंग वीडियो