scriptदपरे कर रहा सौर ऊर्जा का इस्तेमाल | SWR is using solar energy | Patrika News

दपरे कर रहा सौर ऊर्जा का इस्तेमाल

locationहुबलीPublished: May 09, 2022 07:33:14 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

दपरे कर रहा सौर ऊर्जा का इस्तेमाल-बिजली के खर्च में भी हो रही बचतहुब्बल्ली

,

दपरे कर रहा सौर ऊर्जा का इस्तेमाल,दपरे कर रहा सौर ऊर्जा का इस्तेमाल


दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) ने सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने के जरिए ऊर्जा संरक्षण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण कार्रवाई कर रहा है। इस दिशा में दपरे के सभी रेलवे स्टेशन, सेवा भवनों, लेवल क्रॉसिंग गेट आदि जगहों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इससे रेलवे स्टेशनों के बिजली की जरूरत पूरी होने के साथ दपरे के बिजली के खर्च में भी बचत हो रही है।
सेवा भवनों, प्रमुख स्टेशनों में दपरे ने अब तक कुल 4656.60 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनल लगाए हैं। दपरे ने 120 स्टेशनों की छत पर (प्रमुख स्टेशन जैसे एसएसएस हुब्बल्ली, केआरएस बेंगलूरु, मैसूरु, यशवंतपुर आदि) तथा सात सेवा भवन (दपरे मुख्य कार्यालय रेल सौधा, हुब्बल्ली, बेंगलूरु तथा मैसूरु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों, हुब्बल्ली तथा बेंगलूरु के रेल अस्पतालों और बेंगलूरु के पार्सल कार्यालय) पर सोलर पैनल लगाए हैं। वर्कशॉप (हुब्बल्ली वर्कशॉप पर 1045 केडब्ल्यूपी, मैसूरु वर्कशॉप पर 500 केडब्ल्यूपी तथा शेड पर भी छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। कृष्णराजपुरम् डीजल शेड पर 240 केडब्ल्यूपी, हुब्बल्ली ईएमडी शेड पर 640 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनल लगाए गए हैं। साथ ही 295 लेवल क्रॉसिंग गेट पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।
पिछले वित्त वर्ष में सौर ऊर्जा के जरिए कुल 46.11 लाख यूनिट बिजली उत्पादन के साथ बिजली के बिल में 1.96 करोड़ रुपए की बचत हुई है। वर्ष 2021-22 के वित्त वर्ष में हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन के कुल बिजली की जरूरत का लगभग 70 प्रतिशत सौर ऊर्जा से ही आपूर्ति हुई है। हुब्बल्ली वर्कशॉप की 83 प्रतिशत जरूरत को (कुल बिजली की जरूरत 13.51 लाख युनिट) सौर ऊर्जा के जरिए आपूर्ति की गई है। हुब्बल्ली ईएमडी शेड के वार्षिक 1.13 लाख यूनिट बिजली इस्तेमाल में से 60 प्रतिशत बिजली को सौर ऊर्जा के जरिए प्राप्त किया गया है।
वर्ष 2021-22 के वित्त वर्ष में रेल सौधा में लगाए गए 250 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनलों से 2.75 लाख यूनिट बिजली उत्पादन के साथ 15.51 लाख रुपए का बचत हुई है। हुब्बल्ली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर लगाए गए 320 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनलों से 84,294 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ जिससे 2.80 लाख रुपए की बचत हुई है। बेंगलूरु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर लगाए गए 80 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनलों से 94,115 यूनिट बिजली उत्पादन हुई है और 4.25 लाख रुपए की बचत हुई है। मैसूरु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर लगाए गए 100 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनलों ने 1.28 लाख यूनिट बिजली उत्पादन के साथ 5.11 लाख रुपए की बचत हुई है।
इस दौरान हुब्बल्ली वर्कशॉप में लगाए गए 1045 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनलों से 11.21 लाख यूनिट बिजली उत्पादन के जरिए 47.28 लाख रुपए की बचत हुई है। मैसूरु वर्कशॉप के 500 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनलों से 5.36 लाख यूनिट बिजली उत्पादन हुई है और 18.40 लाख रुपए की बचत हुई है। हुब्बल्ली ईएमडी शेड के 640 केडब्ल्यूपी सोलर पैनलों से 6.77 लाख यूनिट, कृष्णराजपुरम् के 240 केडब्ल्यूपी सोलर पैनलों से 2.46 लाख यूनिट तथा आईओएच शेड के 170 केडब्ल्यूपी सोलर पैनलों से 1.80 लाख यूनिट बिजली उत्पादन हुई है। अब तक कुल 52.04 लाख रुपए की बचत हुई है।
वर्ष 2021-22 के वित्त वर्ष में एसएसएस हुब्बल्ली रेलवे स्टेशन के सोलर पैनलों से 3.38 लाख युनिट बिजली उत्पादन हुई है। यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के 80 केडब्ल्यूपी सोलर पैनलों से 0.95 लाख यूनिट, मैसूरु रेलवे स्टेशन के 110 केडब्ल्यूपी सोलर पैनलों से 1.42 लाख यूनिट बिजली उत्पादन हुई है। इन सभी रेलवे स्टेशनों से कुल 21.42 लाख रुपए की बचत हुई है।
प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता जयपाल सिंह के नेतृत्व में हुब्बल्ली मंडल रेल प्रबंधक अरविंद मालखेडे, बेंगलूरु मंडल रेल प्रबंधक शाम सिंह तथा मैसूरु मंडल रेल प्रबंधक राहुल अग्रवाल के मार्गदर्शन में तीनों रेल मंडलों में सौर ऊर्जा इस्तेमाल की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है।
छब्बीस स्टेशनों में सोलर पैनल लगाने की योजना

वर्तमान वित्त वर्ष में दपरे और 26 रेलवे स्टेशनों में सोलर पैनल लगाने की योजना बनाई है। दपरे पर्यावरण अनुकूल सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर रहा है। वर्ष 2030 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन रेलवे के तौर पर उभरने के रेलवे के लक्ष्य को हासिल करने में यह मददगार होगा।
संजीव किशोर, महाप्रबंधक, दपरे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो