scriptThe fear of getting tickets is haunting even the strong | कद्दावरों को भी सता रहा टिकट कटने का डर | Patrika News

कद्दावरों को भी सता रहा टिकट कटने का डर

locationहुबलीPublished: Feb 28, 2023 01:25:59 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र ने मुख्यमंत्री (सीएम) बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर जैसे कद्दावरों और राज्य को तीन मुख्यमंत्री दिए हैं। इस क्षेत्र में इस बार के विधानसभा चुनाव को इतना महत्व मिला है जितना पहले कभी नहीं मिला। मौजूदा चुनाव में राज्य भर में इन तीनों नेताओं की भूमिका बहुत बड़ी है।

कद्दावरों को भी सता रहा टिकट कटने का डर
कद्दावरों को भी सता रहा टिकट कटने का डर

धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को मिला महत्व
शेट्टर, बोम्मई, जोशी के लिए प्रतिष्ठा का मैदान
सातवीं बार अखाड़े में उतरने की तैयारी कर रहे हैं शेट्टर
हुब्बल्ली. धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र ने मुख्यमंत्री (सीएम) बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर जैसे कद्दावरों और राज्य को तीन मुख्यमंत्री दिए हैं। इस क्षेत्र में इस बार के विधानसभा चुनाव को इतना महत्व मिला है जितना पहले कभी नहीं मिला। मौजूदा चुनाव में राज्य भर में इन तीनों नेताओं की भूमिका बहुत बड़ी है। इसके चलते उनके लिए गृह जिले का चुनाव प्रतिष्ठा का मैदान बन जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.