scriptThe government is not concerned about the people of Goa. | सरकार को गोवा की जनता की चिंता नहीं | Patrika News

सरकार को गोवा की जनता की चिंता नहीं

locationहुबलीPublished: Feb 28, 2023 07:03:42 pm

Submitted by:

S F Munshi

सरकार को गोवा की जनता की चिंता नहीं

सरकार को गोवा की जनता की चिंता नहीं
सरकार को गोवा की जनता की चिंता नहीं
सरकार को गोवा की जनता की चिंता नहीं
-गोवा फार्वर्ड पार्टी अध्यक्ष एवं विधायक विजय सरदेसाई ने लगाया आरोप
पणजी
गोवा फार्वर्ड पार्टी अध्यक्ष एवं विधायक विजय सरदेसाई ने कहा है कि सरकार को राज्य की जनता की चिंता नहीं है। यह सरकार सार्वजनिक हितों के खिलाफ चल रही है।
वे गोवा के चावडी-काणकोण में आयोजित सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने महदायी मुद्दे पर केन्द्र तथा राज्य सरकारों के रवैए की निंदा की।
सरदेसाई ने कहा कि गोवा की महदायी नदी के बारे में विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के लिए एक मार्च को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई है, परंतु प्रतियोगिता में भाग लेने से शिक्षा विभाग निदेशक ने विद्यार्थियों को अप्रतैक्ष तौरपर मना किया है। यह सरकार की ओर से बनाया गया दबाव है। भविष्य में ऐसे बर्ताव को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
साखळी के महापौर राजेश सवाल ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार के दबाव में आकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सरकार महाराष्ट्र के सावंतवाडी तथा कर्नाटक के हित में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर फादर बाल्मेक्स परेरा, तारा केर्कर, शंकर पोळजी, जर्नादन भंडारी, संदेश टेलेकर, रमा कंकोणकर, प्रतिमा कुटिनो आदि ने विचार व्यक्त किया।
............................................................
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.