scriptविदेशी पर्यटकों की संख्या में हुई कम, देशी पर्यटक बढ़े | The number of foreign tourists decreased, native tourists increased | Patrika News

विदेशी पर्यटकों की संख्या में हुई कम, देशी पर्यटक बढ़े

locationहुबलीPublished: Apr 05, 2021 07:45:47 pm

Submitted by:

S F Munshi

विदेशी पर्यटकों की संख्या में हुई कम, देशी पर्यटक बढ़े

विदेशी पर्यटकों की संख्या में हुई कम, देशी पर्यटक बढ़े

विदेशी पर्यटकों की संख्या में हुई कम, देशी पर्यटक बढ़े

विदेशी पर्यटकों की संख्या में हुई कम, देशी पर्यटक बढ़े
पणजी
विश्वविख्यात पर्यटन स्थल गोवा में कोरोना के डर की वजह से भले ही विदेशी
पर्यटकों की संख्या में कमी आई हो परंतु देशी पर्यटक बड़ी संख्या में
गोवा पहुंच रहे हैं। गोवा पहुंचने वाले देशी पर्यटकों में अधिकांश पर्यटक
कर्नाटक व महाराष्ट्र के निवासी हैं। गोवा राज्य के दौरे पर हर साल 45 से
50 लाख विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। बीते साल से कोरोना महामारी की वजह से
विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी कमी देखी गई है। फिलहाल देशी
पर्यटकों पर ही गोवा का पर्यटन उद्योग निर्भर है। विदेशी पर्यटक बड़ी
संख्या में आते थे। बीते एक साल से पर्यटन उद्योग पर निर्भर लोग साल भर
इसी चिंता में रहे कि उनकी रोजी रोटी कैसे चले। ऐसे समय में धीरे धीरे
देसी पर्यटकों के आगमन से पर्यटन उद्योग लोगों को काफी राहत मिली।
गोवा ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसियेशन के अध्यक्ष नीलेश शाह ने बताया कि गोवा राज्य सभी मौसमों के लिए पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात है। गोवा
के दौर पर बारह महीने प्रतिदिन पर्यटक आते हैं। पुणे, मुंबई, कोल्हापुर,
नासिक तथा औरंगाबाद के लिए गोवा से प्रतिदिन 30 से अधिक बसों की आवाजाही
होतीहै। गोवा से प्रतिदिन मुंबई, कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों के
लिए हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं। गोवा से बेंगलूरु, बेलगावी, हुब्बल्ली,
धारवाड़, गुलबर्गा, मंगलूरु, सिरसी, विजयपुर इसी प्रकार कर्नाटक के
विभिन्न क्षेत्रों के लिए गोवा से बसें चलाई जा रही है। इतना ही नहीं
पड़ोसी राज्य से अपने निजी वाहनों से भी बड़ी संख्या में पर्यटकों का
आगमन हो रहा है।
गोवा राज्य पर्यटन विभाग के उपसंचालक राजेश काले ने कहा कि कोरोना की वजह
से विदेशी पर्यटक नहीं आ रहे हैं जबकि देशी पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी
हुई है। यह कहना संभव नहीं कि किस राज्य से कितने पर्यटक गोवा के दौरे
पर आ रहे हैं। पर यह तो स्पष्ट है कि पर्यटकों में सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र व कर्नाटक के पर्यटकों की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो