
आस थी लेकिन ऐन वक्त पर मंत्री पद हाथ से निकल गया...
आस थी लेकिन ऐन वक्त पर मंत्री पद हाथ से निकल गया...
-विधायक जी. सोमशेखर रेड्डी ने जताई पीड़ा
बल्लारी
विधायक गाली सोमशेखर रेड्डी ने कहा है कि उन्हें आस थी लेकिन ऐन वक्त पर मंत्री पद हाथ से निकल गया। मंत्री पद यदि नसीब में हो तो अवश्य प्राप्त होगा। वे जिलाधिकारी कार्यालय में संवाददाताओं के समक्ष अपनी पीड़ा का इजहार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंत्री पद के लिए उन्होंने पैरवी की थी। हाईकमान से मिलने भी गए। मंत्री पद मिलने की उम्मीद थी परंतु अंतिम क्षण में मंत्री पद हाथ से निकल गया। उन्होंने कहा कि भले
मंत्री पद उन्हें नहीं मिला परंतु पार्टी को संगठित करने का उनका कार्य
निरंतर चलता रहेगा। लोगों ने 2008 में रेड्डी बंधुओं को पार्टी के लिए
काम करते देखा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले दिनों में
मंत्री पद अवश्य प्राप्त होगा। मंत्री पद देने या न देने का फैसला मुख्यमंत्री लेंगे।
------------------------------------
कोरोना के चलते तुंगभद्रा बांध परिसर में पर्यटकों पर पाबंदी
बल्लारी
तुंगभद्रा बांध पर पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक प्रतिबंध लगाने के जिलाधिकारी पवन कुमार मालपानी ने आदेश जारी किए हैं।
राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना के मद्देनजर तुंगभद्रा बांध पर भीड़ पर निजात पाने के लिए
पर्यटकों के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।
Published on:
07 Aug 2021 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहुबली
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
