scriptकोल्हापुर में अस्त-व्यस्त पार्किंग से यातायात पर असर | Traffic affected due to chaotic parking in Kolhapur | Patrika News

कोल्हापुर में अस्त-व्यस्त पार्किंग से यातायात पर असर

locationहुबलीPublished: Jan 29, 2022 12:29:45 am

Submitted by:

S F Munshi

कोल्हापुर में अस्त-व्यस्त पार्किंग से यातायात पर असर

कोल्हापुर में अस्त-व्यस्त पार्किंग से यातायात पर असर

कोल्हापुर में अस्त-व्यस्त पार्किंग से यातायात पर असर

कोल्हापुर में अस्त-व्यस्त पार्किंग से यातायात पर असर
कोल्हापुर
जहां जगह मिली वहीं वाहन खड़ा कर दिया। शहर में हर जगह अस्त-व्यस्त पार्किंग का नजारा दिखाई देता है। वाहनोंकी बढती संख्या और रास्ते पर बेतरतीब पार्किंग के चलते यातायात की समस्या गंभीर बनी हुई है। शहर का प्रमुख रास्ता हो या उपनगर का परिसर कहीं भी रास्तों पर आपको वाहन खड़े दिखाई दे जाएंगे।
कुछ जगहों पर पार्किंग की सुविधा है जिससे वहां पर वाहन सीधा रास्ते पर लगाए जाते हैं। शहर के प्रमुख हिस्से में बाजारपेठ, व्यापार पेठ, बैंक के साथ अलग अलग संस्था और शासकीय कार्यालय है। वहां पर दिनभर भीड़ रहती है। उनके सामने वाहन कहां पार्किंग करना यह सवाल खड़ा होता है जिससे लोग भी जहां जगह मिली वहांपर अपने वाहन खड़े कर देते है।
शहर में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है जिससे बिंदू चौक का पार्किंग परिसर जल्द ही फुल हो जाता है। दसरा चौक का मैदान पार्किंग के लिए खुला है लेकिन वहां पर क्षमता सीमित है। कुछ चालक अंबाबाई मंदिर से यह स्थल दूर होने के चलते यहां पार्किंग ही नहीं करते। गांधी मैदान, छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेडियम, पंचगंगा घाट, खानविलकर पेट्रोल पंप के पास का 100 फीट रास्ता यहां पर उत्सव के समय पार्किंग की जाती है लेकिन शहर में आने वाले पर्यटकों को पार्किंग स्थल कहां पर है, वहां जाने का रास्ता, वहां से अंबाबाई मंदिर, रंकाला तालाब, ज्योतिबा, पन्हाला की ओर जाने का रास्ता, उसका अंतर इसके बारे में जानकारी देने वाला कोई भी फलक नहीं है।
इन मार्गों पर होती है पार्किंग समस्या
भाऊसिंहजी रोड, महाद्वार रोड, पापाची टिकटी, पांच बंगला परिसर, स्टेशन रोड, मध्यवर्ती बसस्टैंड परिसर, गवत मंडई शाहूपुरी, कस्बा बावडा, गंगावेस, रंकाला स्टैंड, दुधाली परिसर, रंकाला टावर, बागल चौक से पार्वती सिनेमाघर, सिग्नल चौक पर पार्किंग की समस्या है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो