scriptमूलभूत सुविधाओं से वंचित है उच्चागांव | Uchhagaon is deprived of basic facilities | Patrika News

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है उच्चागांव

locationहुबलीPublished: Aug 01, 2021 09:48:47 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है उच्चागांव-कर रहे हैं कई परेशानियों का सामनाहुब्बल्ली

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है उच्चागांव

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है उच्चागांव

महामारी का सता रहा है डर

प्रतिदिन गंदी सड़क पर ही कई लोग आवाजाही करते हैं। सड़क पर गंदा पानी जम जाने की वजह से नाक पर रुमाल रखकर ही आवाजाही करनी पड़ती है। स्थानीय लोगों को महामारी का डर सता रहा है। पंचायत अधिकारियों की ओर से नाले की सफाई करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया है। औषधि का छिडकाव भी नहीं किया गया है। नाली के गंदे पानी के जमजाने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ रहा है। नलियों को ढंका नहीं गया है जिसकी वजह से यहां के निवासियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

बीमारियों का डर सता रहा है

कई माह बीत जाने के बावजूद नालियों को साफ न किए जाने की वजह से बीमारियों का डर लोगों को सता रहा है। स्थानीय लोगों की समस्याओं को ना तो पंचायत अधिकारी समझ रहे हैं और ना ही समस्याओं को सुलझाने का प्रयास ही कर रहे हैं। पंचायत अधिकारी, लोकप्रतिनिधियों के बर्ताव से ऐसा लग रहा है जैसे ग्रामीण समस्याओं से उनका कुछ लेना-देना है ही नहीं।
-रुखसाना शहाबोद्दीन, स्थानीय निवासी

झूठी तसल्ली देते हैं

पंचायत विकास अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद 15 वे वित्तीय योजना के अंतर्गत पैसे न होने का बहाना बनाते हैं। आगामी दिनों मे मूल सुविधा उपलब्ध करवाने की झूठी तसल्ली दिलाते हैं।
-महेश सज्जन, स्थानीय निवासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो