scriptUsed to visit the monastery two-three times a year | वर्ष में दो-तीन बार करते थे मठ का दौरा | Patrika News

वर्ष में दो-तीन बार करते थे मठ का दौरा

locationहुबलीPublished: Oct 18, 2023 09:13:13 pm

Submitted by:

Zakir Pattankudi

नरेगल-गजेंद्रगढ़ सड़क हादसा
शिरहट्टी जाने के दौरान हुए हादसे का शिकार
दिंगालेश्वर स्वामी से 20 साल से रहा था परिवार का अटूट रिश्ता

,
वर्ष में दो-तीन बार करते थे मठ का दौरा,वर्ष में दो-तीन बार करते थे मठ का दौरा

हुब्बल्ली. पृथक दो परिवार होने के बाद भी एक ही परिवार की तरह रहते थे। व्यापार, व्यवसाय और मठ के दर्शन सहित किसी भी कार्यक्रम में वे साथ ही जाते थे। वे परिवार की हर सुख-दुख में प्रतिक्रिया व्यक्त करते थे परन्तु सोमवार को हुए हादसे से दोनों परिवारों को सदमा लगा है। परिजनों शोक में ढकेला है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.