सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से ग्रामीणों को निजात
हुबलीPublished: Feb 20, 2023 07:14:45 pm
सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से ग्रामीणों को निजात


सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से ग्रामीणों को निजात
सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से ग्रामीणों को निजात
-जिलाधिकारी वैशाली एम.एल. ने कहा
गदग
जिलाधिकारी वैशाली एम.एल. ने कहा है कि ग्रामीणों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से निजाता मिलेगी।
वे गदग तालुक के हर्ती गांव में सोमवार को जिलाधिकारी के कदम गांव की ओर कार्यक्रम का उद्घाटन कर बोल रहीं थी।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को बिना वजह जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर काटने से निजात दिलाकर गांव में ही जिलाधिकारी वास कर मौके पर ही समाधान करने का सरकार का अनूठा कार्यक्रम है। यहां पर राजस्व तथा विभिन्न विभागों के योजनाओं से संबंधित समस्याएं होने पर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता को व्यक्तिगत तथा समुदायिक समस्याएं जैसे राजस्व, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, पेंशन सुविधा प्राप्त करना, सर्वे, भू दस्तावेजों में संशोधन, सार्वजनिक समस्याओं का समाधान के लिए भी यह अच्छा मंच है। गांव के विकास के लिए एकजुट होकर कार्रवाई करवाने के लिए यह उत्तम कार्यक्रम है। ग्रामीणों को अनुकंपा से बर्ताव करने के साथ अपनी समस्याओं का समाधान कर लेना चाहिए।
तहसीलदार मल्लिकार्जुन ने कहा कि जिलाधिकारी के कदम गांव की ओर कार्यक्रम में विविध विशेषताएं हैं। ग्राम के हर व्यक्ति के भाग लेने से कार्यक्रम सफल होगा।
कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने बसवण्णा समुदाय भवन में आयोजित सार्वजनिक स्वास्थ्य जांच, श्रमिक विभाग की योजनाओं का प्रचार स्टॉल, मनरेगा, बागवानी, कृषि आदि स्टॉलों का निरीक्षण करने के बाद उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उप विभागीय अधिकारी अन्नपूर्णा मुदुकम्मनवर समेत हर्ती ग्राम पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, जिला स्तरीय विविध विभागों के प्रमुख तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व जिलाधिकारी वैशाली, उप विभागीय अधिकारी अन्नपूर्णा, तहसीलदार मल्लिकार्जुन, ग्राम पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को ग्रामीणों ने सजाए गए बैलगाडी में बिठाकर कार्यक्रम स्थल ले आए।
ईवीएम मशीनों की दी जानकारी
तालुक के हर्ती ग्राम में आयोजित जिलाधिकारी के कदम गांव की ओर कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी वैशाली ने स्वयं ईवीएम के बारे में विस्तार से बताया। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों का कार्य, वोट डालने की पुष्ठि करने की जानकारी जनता को दी गई। आमजन भी उत्साह के साथ ईवीएम से वोट चलाने तथा चलाए गए वोट निर्धारित व्यक्ति, पार्टी चिह्न को ही दर्ज होने के बारे वीवी पैट से पुष्टि करते दिखाई दिए।
इस अवसर पर उप विभागीय अधिकारी अन्नपूर्णा, तहसीलदार मल्लिकार्जुन, सूचना एवं सार्वजनिक संपर्क विभाग के सहायक निदेशक वसंत मड्लूर समेत जिला स्वीप समिति के नोडल अधिकारी, आमजन आदि उपस्थित थे।
....................................................