scriptWe have to suffer losses only because of wrong decisions. | गलत फैसलों के कारण ही नुकसान उठाना पड़ता है | Patrika News

गलत फैसलों के कारण ही नुकसान उठाना पड़ता है

locationहुबलीPublished: Sep 20, 2023 06:52:57 pm

Submitted by:

S F Munshi

गलत फैसलों के कारण ही नुकसान उठाना पड़ता है

गलत फैसलों के कारण ही नुकसान उठाना पड़ता है
गलत फैसलों के कारण ही नुकसान उठाना पड़ता है
गलत फैसलों के कारण ही नुकसान उठाना पड़ता है
-आचार्यश्री महेन्द्र सागर सूरी ने प्रवचन में कहा
राणेबेन्नूर (हावेरी).
श्री सुमतीनाथ जैन श्वेताम्बर संघ की ओर से आयोजित शिविर में आज यहां पर्युषण महापर्व की पूर्णाहास पर रथयात्रा निकाली गई। भाविकों ने जुड़कर धर्मभावनाओं का परिचय दिया।
आयोजित प्रवचन में आचार्यश्री महेन्द्र सागर सूरी ने कहा कि व्यक्ति को गलत फैसलों के कारण ही नुकसान उठाना पड़ता है। अत: फैसले सोच समझकर ही लेने चारिए। कदम कदम पर अनुभव और अनुभवियों की बात सुनने की आदत डालनी चाहिए। और उसे कार्यन्वित करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। बस इन्सान को परखने की होशियारी अपने पास होनी चाहिए, क्यूंकि हमेशा एक अच्छा इन्सान मतलबी नहीं होता। वह हमेशा उन लोगों से दूर हो जाता है जिन लोगों को उसे उसकी जरूरत नहीं होती है। कई बार आपके जीवन में भी कई सारे लोग होते होंगे, जो आपसे दूर हो जाते हैं। मेर हो जाते होंगे, क्यूंकि आपको पता है कि उन्होंने आपको या आप उनसे दूर हो जाते होंगे। आपने सही रुपसे जाना ही नहीं होता है।
...................................................
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.