scriptWe should apologize to each other with a true heart. | सच्चे हदय से एक दूसरे से क्षमायाचना करनी चाहिए | Patrika News

सच्चे हदय से एक दूसरे से क्षमायाचना करनी चाहिए

locationहुबलीPublished: Sep 20, 2023 07:03:16 pm

Submitted by:

S F Munshi

सच्चे हदय से एक दूसरे से क्षमायाचना करनी चाहिए

सच्चे हदय से एक दूसरे से क्षमायाचना करनी चाहिए
सच्चे हदय से एक दूसरे से क्षमायाचना करनी चाहिए
सच्चे हदय से एक दूसरे से क्षमायाचना करनी चाहिए
-साध्वी सत्यप्रभाश्री परस्पर की क्षमायाचना
गदग
यहाँ के वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वाधान मे बुधवार को स्थानक भवन में साध्वी सत्यप्रभाश्री, साध्वी चन्दनप्रभाश्री, साध्वी धर्मशिलाश्री, साध्वी तरुणशिलाश्री, साध्वी सिद्दमश्री के पावन सानिध्य में सामूहिक क्षमायाचना का कार्यक्रम रखा गया।
साध्वी सत्यप्रभाश्री ने कहा कि भूल होना स्वाभाविक है उस भूल को स्वीकार कर सच्चे हदय से एक दूसरे से क्षमायाचना करनी चाहिए। अहंकार से यदि आपको नीचा दिखाया हो, क्रोध से यदि आपको दु:ख पहुँचाया हो, झूठ से आपको कोई परेशानी हुई हो, आपकी सेवा में बाधा आयी हो, मेरे स्वभाव से मैं ने आपको निराश किया हो, मेरे शब्दों से आपके हृदय को ठेस पहुंचाई हो, जाने अनजाने यदि आपके कष्ठ का कारण बना हो, ऐसे में एक दूसरे से सच्चे मन से क्षमायाचना करनी चाहिए।
इस अवसर पर नवकार महामंत्र से अभिमन्त्रीत कलश को लाभार्थी परिवार शा दीपचंद, प्रवीण कुमार तातेड के नव निर्मित निवास स्थान पर संघ के सदस्यों के साथ में पधार कर स्थापना की गई। इस अवसर पर रूपचंद पारलेंचा, नरेश पारलेंचा, दीपचंद तातेड, दिनेश पारलेंचा, पृथ्वीराज भंडारी, किशन बागमार, सुरेश तातेड, कांतिलाल बागरेचा, पृथ्वीराज संकलेंचा समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
..................................................
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.