जब पैसा ही नहीं तो एक हजार करोड़ का बजट क्यों रखा
हुबलीPublished: Jul 25, 2023 12:14:25 pm
हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम में विपक्ष की नेता सुवर्णा कल्लकुंटला ने कहा कि वीणा बारद्वाड ने महापौर बनने के बाद लोगों की समस्याओं, तकलीफों को सुनने के बजाए गायब ही हो गई हैं। पिछले दस दिनों से हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर में लगातार बारिश हो रही है। बारिश से लोग मुसीबत में फंसकर परेशान हो गए हैं।


जब पैसा ही नहीं तो एक हजार करोड़ का बजट क्यों रखा
हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम में विपक्ष की नेता सुवर्णा कल्लकुंटला ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम में विपक्ष की नेता सुवर्णा कल्लकुंटला ने कहा कि वीणा बारद्वाड ने महापौर बनने के बाद लोगों की समस्याओं, तकलीफों को सुनने के बजाए गायब ही हो गई हैं। पिछले दस दिनों से हुब्बल्ली-धारवाड़ जुड़वां शहर में लगातार बारिश हो रही है। बारिश से लोग मुसीबत में फंसकर परेशान हो गए हैं। जनता की मुसीबत में काम आने के बजाए सत्ताधारी पार्टी ने लापरवाही बरती है। उन्होंने कहा कि महानगर निगम आयुक्त और महापौर को बारिश के लिए क्या किया है, कितनी राशि रखी ही इस बारे में जनता को बताना चाहिए। जनता की समस्याओं का समाधान नहीं तो बजट पेश क्यों किया। जब महानगर के पास पैसा नहीं हो तो एक हजार करोड़ रुपए का बजट क्यों पेश किया।