विशेषज्ञों की राय प्राप्त कर लेंगे फैसला
हुबलीPublished: Jan 05, 2022 10:20:12 am
विशेषज्ञों की राय प्राप्त कर लेंगे फैसला
-स्कूल-कॉलेज बंद करने को लेकर बोले मुख्यमंत्री बोम्मई
-कोरोना का खतरा
कलबुर्गी


विशेषज्ञों की राय प्राप्त कर लेंगे फैसला
विशेषज्ञों की राय प्राप्त कर लेंगे फैसला
कलबुर्गी
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य में कोविड मामलों की संख्या बढ़ रही है। इस कारण स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने को लेकर विशेषज्ञों की राय प्राप्त करने के बाद फैसला लिया जाएगा।
कलबुर्गी हवाई अड्डे पर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि तेलंगाना में स्कूलों को बंद किया गया है। फिलहाल राज्य में हालात काबू में हैं। मंगलवार शाम को विशेषज्ञों की बैठक बुलाकर चर्चा की जाएगी। लॉकडाउन, सेमिलॉकडाउन कौन सा बेहतर रहेगा इस बारे में फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना फिर से बढ़ रहा है। इसके चलते विश्व स्वास्थ्य संस्था ने अनेक दिशानिर्देशों को जारी किया है। अब केंद्र सरकार के दिशानिर्देशओं को ही राज्य में जारी किया गया है। महाराष्ट्र तथा केरल में मामले बढ़ रहे हैं। इसके चलते पड़ोसी राज्य में मामलें बढऩे पर हमारे राज्य में भी बढऩा सामान्य है। इस बारे में सतर्कता बरतते हुए सीमा पर सख्ती बरती जा रही है।
मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना तथा ओमिक्रॉन के मामले बढ़े हैं। तीसरी लहर का सामना करने के लिए जरूरी दवाई समेत सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
उन्होंने कहा कि मंच पर ही सांसद डीके सुरेश तथा मंत्री अश्वथनारायण का उलझना ठीक नहीं है। यह कर्नाटक की संस्कृति भी नहीं है। कुछ भी विवाद होने पर बातचीत के जरिए समाधान करना चाहिए।
केकेआरडीबी को तीन हजार करोड़
कल्याण कर्नाटक क्षेत्र विकास मंडल (केकेआरडीबी) को तीन हजार करोड़ रुपए उपलब्ध करने के लिए कार्य योजना गठित की गई है। माह के अंत में इस भाग के जनप्रतिनिधियों को बुलवाकर चर्चा की जाएगी। एक वर्ष में तीन हजार करोड़ रुपए खर्च करने पर जोर दिया जाएगा। पूर्व में की गई घोषणा के तहत एक सप्ताह में 371(जे) कोष को कलबुर्गी में स्थानांतरित किया जाएगा। शीघ्र ही इस भाग के 14 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कार्रवाई की जाएगी।