scriptकर्मचारियों को निलंबित करने के विरोध में देंगे धरना | Will picket in protest against suspension of employees | Patrika News

कर्मचारियों को निलंबित करने के विरोध में देंगे धरना

locationहुबलीPublished: Mar 18, 2022 12:51:49 am

Submitted by:

S F Munshi

कर्मचारियों को निलंबित करने के विरोध में देंगे धरना

कर्मचारियों को निलंबित करने के विरोध में देंगे धरना

कर्मचारियों को निलंबित करने के विरोध में देंगे धरना

कर्मचारियों को निलंबित करने के विरोध में देंगे धरना
-एआईटीवीसी महासचिव विजयभास्कर ने दी चेतावनी
विजयपुर
एआईटीवीसी कर्नाटक राज्य समिति के महासचिव विजयभास्कर डी.ए. ने कहा है कि अल अमीन मेडिकल कालेज प्रशासनिक मंडल के कार्मिकों को छोटी सी बात को लेकर 11 जने कर्मचारियों निलंबित कर झूठे आरोपों के आधार पर पूछताछ करने के आदेश दिए गए हैं। कार्मिक विरोधी, संघटना विरोधी नीतियों को अपनाया जा रहा है। उसके खिलाफ 28 मार्च को अल अमीन मेडिकल कालेज के निकट अथणी रोड पर एक दिन का धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पिछले चार माह से अल अमीन मेडिकल कालेज का प्रशासनिक वर्ग अपने कर्मचारियों को प्रताडि़त कर रहा है। कोरोना काल में कार्मिकों ने अपने परिवार की जरा सी भी चिंता किए बिना रोगियों की जान बचाने में दिना रात जुटे हुए थे। उनकी अनमोल सेवा की अनदेखी कर छोटी सी बात को लेकर कर्मचारियों को निलंबित कर कर्मचारी विरोधी नीति अपना रहे हैं।
अल अमीन एनटीएस कार्मिक संघ के अध्यक्ष मुजाहित अवटी ने कहा कि अल अमीन मेडिकल कालेज प्रशासनिक मंडली प्रति 2 वर्ष में एक बार वेतन बढ़ोतरी करता है। कार्मिक नेताओं को निलंबित कर मजदूर विरोधी नीति अपना रहा है। हमारी न्याययुक्त मांगों को पूरा करना चाहिए तथा हमारे 11 नेताओं को वापस सेवा पर लेना चाहिए। समय पर वेतन देना चाहिए। 28 मार्च को एक दिन का धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में केएसआरटीसी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तथा महासचिव आई.एम. मुशरीफ, एआईटीवीसी कर्नाटक जिला समिति अध्यक्ष प्रकाश हिट्टिनहल्ली, अरअमीन एनटीएस कार्मिक संघ के महा सचिव मोह मद अश्रफ, केएसआरटीसी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुणकुमार हिरेमठ आदि उपस्थित थे।
……………………………………………..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो