script‘वीमन डॉक्टर विंग आईएमए ईव कॉन’ | 'Woman Doctor Wing Ima Eve Con' | Patrika News

‘वीमन डॉक्टर विंग आईएमए ईव कॉन’

locationहुबलीPublished: Oct 14, 2021 12:33:45 am

Submitted by:

S F Munshi

‘वीमन डॉक्टर विंग आईएमए ईव कॉन’

'वीमन डॉक्टर विंग आईएमए ईव कॉन'

‘वीमन डॉक्टर विंग आईएमए ईव कॉन’

‘वीमन डॉक्टर विंग आईएमए ईव कॉन’
राज्यस्तरीय दो दिवसीय वैद्यकीय परिषद कोल्हापुर में
कोल्हापुर
वैद्यकीय क्षेत्र में किसी को ठीक करना बड़ा आह्वान है। जबकि इस क्षेत्र में मानसिक धैर्य भी जरूरी होता है। यही धैर्य महिलाओं में ज्यादातर होता है। साथ ही में जटिल शल्यक्रिया हो या वैद्यकीय क्षेत्र में हर दिन होने वाले नए-नए संशोधन। इसमें उच्चशिक्षित महिला डॉक्टर प्रावीण्य हासिल करने का आह्वान स्वीकार करती हैं। इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवि वानखेडकर ‘वुमन्स डॉक्टर विंग’ यह संकल्पना लाए हैं जबकि इसी विंग की 11वीं राज्यस्तरीय वैद्यकीय परिषद कोल्हापुर में होनेवाली है। “वुमन टुडे एंड टुमारो” ऐसी संकल्पना इस परिषद की होगी। ऐसी जानकारी महाराष्ट्र राज्य वुमन्स डॉक्टर विंग की अध्यक्ष और कोल्हापुर मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. आशा जाधव ने दी।
उन्होंने कहा कि परिषद का उद्घाटन आईएमए के राज्य अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण लोंढे 16 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे होटल सयाजी में करेंगे। इस समय डॉ. रवि वानखेडेकर का मार्गदर्शन होगा। दो दिन की इस परिषद में महिलाओं के लिए कानूनी, तंत्रज्ञान, प्रबोधनात्मक विषयों पर चर्चासत्र होगा।
‘नारीशक्ति और देशभक्ति’ इस संकल्पना पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने की जानकारी वुमन्स डॉक्टर विंग की कोल्हापुर शाखा की अध्यक्षा डॉ. नीता नरके ने दी।
इस समय परिषद की संगठन सचिव डॉ. गीता पिल्लई, डॉ. विद्युत शाह, सहसचिव डॉ. ए.बी. पाटील, डॉ. उन्नति सबनीस, डॉ. अरुण धुमाले, डॉ. राजेंद्र वायचल, डॉ. देवेंद्र जाधव आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो