धारवाड़ में महिला टेनिस टूर्नामेंट भी शुरू हों
हुबलीPublished: Oct 17, 2023 06:18:04 pm
धारवाड़ में महिला टेनिस टूर्नामेंट भी शुरू हों


धारवाड़ में महिला टेनिस टूर्नामेंट भी शुरू हों
धारवाड़ में महिला टेनिस टूर्नामेंट भी शुरू हों
-पूर्व सांसद एवं पूर्व क्रिकेट कैप्टन अजहरुद्दीन ने कहा
-अंतरराष्र्ट पुरुष टेनिस यूर्नामेंट का किया उद्घाटन
हुब्बल्ली-धारवाड़
पूर्व सांसद एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि आगामी दिनों में धारवाड़ में महिला टेनिस टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाने चाहिए।
वे धारवाड़ में मंगलवार को जिला टेनिस संस्था (डीडीएलटीए) के तत्वावधान में राज्याध्यक्ष पेविलियन परिसर में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय पुरुषों के टेनिस टूर्नामेंट का गुब्बारे छोड़ कर तथा सांकेतिक रूप से टेनिस खेल कर उद्घाटन कर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि उन्हें अधिकतर क्रिकेट उद्घाटन का आह्वान होता है। क्रिकेट को हर क्षेत्र में अधिक प्रोत्साहन मिलने की तरज में बाकी खेलों को भी बढ़ावा मिलने के उद्देश्य से मैं इस टेनिस प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए आया हूँ। इस पुरुष टेनिस प्रतियोगिता में विदेशी खिलाडिय़ों ने भी भाग लेने से उन्हें भी स्थानीय क्षेत्र के बारे में परिचय होगा। इस बार केवल पुरुषों तक यह टेनिस यूर्नामेंट सीमित हुआ है। धारवाड़ में भविष्य में महिला टेनिस टूर्नामेंट का भी आयोजन किए जाने से टूर्नामेंट और आकर्षक होगा।
जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने कहा कि धारवाड़ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी मोहम्मद अजहरुद्दीन का भाग लेना हम सबके लिए गर्व की बात है। जिलाधिकारी एवं जिला टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरुदत्त हेगड़े ने इस टेनिस टूर्नामेंट व्यवस्थित रूप से आयोजित किया है जो सरकार के लिए सम्मान का विषय है। वर्ष 1937 में शुरू हुए इस टेनिस कोर्ट में 5 सोलार उर्जा के ग्रीन कोर्ट को विकसित किया गया है। इस टेनिस टूर्नामेंट के आयोजित करने से समुचे उत्तर कर्नाटक को अहमियत मिली है। वर्तमान में क्रिकेट अधिक जनप्रीय हुआ है। बाकी खेलों को भी प्रातमिकता मिलनी चाहिए। आगामी दिनों में और उच्च स्तरीय यूर्नामेंट धारवाड़ में आयोजित किए जाने चाहिए।
इस अवसर पर टेनिस टूर्नामेंट के मुख अतिथि मोहम्मद अजहरुद्दीन को धारवाड़ पेड़ा प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी गुरुदत्त हेगड़े ने कहा कि करीब 17 वर्षों के बाद धारवाड़ में अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। 12 देशों के 45 टेनिस खिलाडी भाग ले रहे हैं। अंतिम डबल्स 21 अक्टूबर को तथा सिंगल्स 22 अक्टूबर को होंगे।
कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गोपाल बैकोड, हुब्बल्ली-धारवाड़ शहरी विकास प्राधिकरण आयुक्त डॉ. संतोष कुमार बिरादर आदि उपस्थित थे। टेनिस एसोसिएशन के सचिव संदीप बणवी अंत में आभार जताया।
..........................................................